वैभव सूर्यवंशी

एशिया कप अंडर 19 फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुआ. भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारने वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 348 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में भारतीय टीम को 191 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. पर यह मैच एक और वजह से सुर्ख़ियों में भी रहा. जब भारत बल्लेबाजी करने उतरा तो पाक गेंदबाज अपने हरकत से बाज नहीं ये और बल्लेबाजो के कुछ ना कुछ स्लेजिंग करते रहे.

लेकिन पाक खिलाड़ियों ने अपनी हद पार की पहले आयुष महत्रे को आउट करने के बाद उनसे भिड़े. लेकिन उसके बाद वैभव सूर्यवंशी का बवाल वायरल हो गया.

“तू मेरे जूते की धुल है..”,, वैभव सूर्यवंशी ने पाक खिलाड़ी का बोलती की बंद

एशिया कप फाइनल में मैच में भारत के टॉप आर्डर फेल हुई तो तभी वैभव सूर्यवंशी का विकेट गिरा. पाक गेंदबाज अली राजा को पहले ओवर में ही 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अली रजा के पहले ही ओवर में 21 रन कूट दिए थे. जिसके बाद वह सूर्यवंशी को आउट भी कर दिए. वैभव इस मैच में 26 रन के निजी स्कोर पर अली रजा की ही गेंद पर आउट हुए, तो पाकिस्तानी गेंदबाज उनके नजदीक आकर जाने अग्ग्रेसिव सेलिब्रेशन करने लगा. यह सब देख कर वैभव सूर्यवंशी भी रुक कर उन्होंने अपने जूते की ओर इशारा करते हुए अली रजा से कहा कि तुम्हारी जगह मेरे जूतों के धूल के बराबर है.

10 गेंद में ही कूट दिए 26 रन

पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर दहाड़ा लेकिन ज्यादा देर तक नहीं. और भारतीय टीम को शुरुआती साझेदारी करने में नाकामयाब रही. वैभव सूर्यवंशी ने पहले ओवर में ऐसे बल्लेबाजी करी पाक गेंदबाज भी दहशत में आ गए थे. भारत के बल्लेबाज  सूर्यवंशी 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

ALSO READ:IND vs SL: शेफाली फ्लॉप, मंधाना के नही निकले रन, फिर जेमिमा ने बल्ले से मचाया कोहराम, पहले मैच श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा