ईशान-रिंकू को लगा झटका, सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन किया ऐलान
ईशान-रिंकू को लगा झटका, सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन किया ऐलान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारत को उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैच खेलना है. और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलना अगल एक महीने बाद होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में अभी से भविष्यवाणी की जा रही है. इस बीच  भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मुकाबला 7 फरवरी को USA के खिलाफ खेला जायेगा. इस अभियान से पहले आइये जानते लित्तिले मास्टर गावस्कर किन्हें दिया मौका.

ईशान-रिंकू को लगा झटका

सुनील गावस्कर ने सबसे पहले झटका 2 साल बाद वापसी किये ईशान किशन को दिया है. उन्होंने उनको अपनी प्लेइंग इलेवन में मौका नही दिया है. उन्होंने बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव करते हुए  संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ओपनर चुना. उन्होंने नंबर 3,4 बैटिंग क्रम में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव को रखा है वही इसके बाद ऑलराउंडर को बल्लेबाजी क्रम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को रखा है. सुनील गावस्कर ने गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और स्पिन में कुलदीप के साथ वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है. गावस्कर ने रिंकू सिंह को भी मौका नहीं दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सुनील गावस्कर की चुनी हुई प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

ALSO READ:शुभमन गिल की कप्तानी से छुट्टी! न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भारत को मिला नया कप्तान! केएल राहुल नहीं, BCCI को पसंद आया यह खिलाड़ी