IND vs NZ: साउथ अफ्रीका सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के फैन्स का अब इन्तजार ज्यादा नहीं करना होगा. भारतीय टीम को वनडे सीरीज का इन्तजार खत्म होने वाला है और अगले महीने सीरीज की न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) शुरुआत होगी. भारतीय टीम का मुकाबल 11 जनवरी से शुरू होगा. इस सीरीज (IND vs NZ) में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की भिड़ंत चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहले बार होगा. भारत हाल ही में साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज 2-1 से जीत हासिल की. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाय गया था.
चहल-जडेजा को मौका
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (IND vs NZ) और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए चयन हुए खिलाड़ी वनडे से आराम दिया जायेगा. ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ी की किस्मत चमका सकती है. जो लम्बे समय बाहर है. इसमें एक नाम युजवेंद्र चहल का भी वह साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए चुने जा सकते है. BCCI चहल को जरुर मौका देना चाहेगी वह बेहतरीन स्पिनर है. और पिछले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी रहे है. वही चहल के अलावा रविंद्र जडेजा को मौका मिलना तय है. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है.
श्रेयस कप्तान, केएल उपकप्तान
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले मीडिया रिपोर्ट आ रही जिसमे यह बताया जा रहा है शुभमन गिल को कप्तानी पड़ से हटाया जा सकता है. वही टीम के लिए उपकप्तान श्रेयस को उनकी जगह कप्तान बनाया जा सकता है. श्रेयस अय्यर आईपीएल में ही नहीं बल्कि घरेलु क्रिकेट में सफल कप्तान है. और इस सीरीज में उनको कप्तान बनाया जा सकता है. वही केएल राहुल जो साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में कप्तान थे अब वह उपकप्तान बनाये जा सकते है. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (IND vs NZ) के लिए भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई,
