टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के 4 रिजर्व खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ी की चमकी किस्मत!
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के 4 रिजर्व खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ी की चमकी किस्मत!

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारत ने अपने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर चुकी है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है और उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है. भारतीय टीम की ऐलान के बाद यह  चर्चा तेज हो रही कि टीम इंडिया में अब किन खिलाड़ियों को रिजर्व रखा जायेगा. भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपना पहला मैच 7 फरवरी को खेलेगा. भारत इस बार डिफेंडिंग चैंपियंन और इस बार अपने घर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा. अब तक टी20 विश्व कप जिन देशो ने होस्ट किया वह जीत नहीं सके है. ऐसे भारत पर निगाहें होगी क्या यह पहली बार अपने घर में चैंपियन बन सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ी

BCCI ने जब भारतीय टीम का ऐलान किया तब एक बात पर सबकी निगाहे गयी कि 15 खिलाड़ी के नाम के अलावा और किसी का नाम नहीं शामिल था. ऐसे में जब चयनकर्ता ने से पुछा गया रिजर्व खिलाड़ी क्यों नहीं रखा गया है तब जवाब मिला यह टूर्नामेंट में भारत में हो रही है ऐसे में हमें जब भी खिलाड़ी की जरूरत होगी तो आराम से जरूरत के हिसाब से किसी भी खिलाड़ी को शामिल कर सकते है.  चयनकर्ता ने कहा था, भारत और श्रीलंका में यह वर्ल्ड कप खेला जाएगा और किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में, जरूरत पड़ने पर खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार रहेंगे.

इन 4 रिजर्व खिलाड़ी को तय माना जा रहा है

बता दें, इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गिल, रिंकू, खलील अहमद और आवेश खान भारत की जीत वाली टीम के रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा थे. वही एशिया कप में भी भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर टीम में शामिल किया था.

ऐसे में चयनकर्ता ने भेल ऐलान ना किया हो लेकिन रिजर्व खिलाड़ी के तौर उनकी निगाहें कुछ खिलाड़ी पर होगी. जिसमे पहला नाम श्रेयस अय्यर का हो सकता है यह एक अनुभवी खिलाड़ी है जो वनडे नहीं टी20 के लिए भी घातक माना जाता है. आईपीएल से लेकर घरेलु में बेहतरीन आंकड़े है. दूसरे नाम ऋतुराज गायकवाड़ का हो सकता है. वही ऑराउंडर में नितीश रेड्डी, गेंदबाजी के लिए युजवेंद्र चहल और खलील अहमद पर निगाहें होंगी.

ALSO READ:‘धोनी ने किया मेरा करियर बर्बाद!’, युवराज सिंह के बाद इस भारतीय क्रिकेटर ने खोल दी धोनी की पूरी सच्चाई, किया बड़ा खुलासा