IND vs ENG: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने अपने घर पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली. भारत ओने युवा खिलाड़ी के साथ टेस्ट खेलने उतरी लेकिन जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. हर कोई टीम की कॉम्बिनेशन पर सवाल उठा रहा है. साउथ अफ्रीका ने भारत को इस टेस्ट सीरीज में जबरदस्त क्लीनस्वीप किया. भारत को दोनों टेस्ट मैच में अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बार भारतीय टीम अपनी पूरी मजबूत टीम के साथ रेड बॉल क्रिकेट में उतरेगी. लेकिन अब अगले रेड बॉल सीरीज में टीम में बड़े बदलाव के रूप में उतरेगी. आइये जानते कब और किसके खिलाफ होगा अगला टेस्ट मैच.
भारत इस देश के खिलाफ खेलेगी अगला टेस्ट, पंत उपकप्तान
भारत का अब अगला टेस्ट लम्बे समय बाद खेला जाना है. इस बीच भारत को कई बड़े टूर्नामेंट खेलने है. ऐसे में भारत अपनी रेड बॉल टूर्नामेंट की शुरुआत सीधे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) से करेगा. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज इंग्लैंड की धरती पर खेली जाएगी. इस IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया बदली हुई नजर आएगी. साउथ अफ्रीका से घर पर मिली हार के बाद BCCI बदलाव करेगी. इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल कप्तान हो सकते है तो वही ऋषभ पंत उपकप्तान हो सकते है. बता दें, गिल की गैरमौजूदगी में पंत को अफ़्रीकी टीम के खिलाफ कप्तान बनाया गया था.
ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह को मौका
विराट कोहली के संन्यास के बाद अभी नंबर 3 की तालाश नहीं पूरी हुई है. और मिडिल आर्डर में अभी भी टीम को बेहतरीन बल्लेबाज नहीं मिल पाया जो टीम में कोहली और पुजारा जैसे बल्लेबाजी की जगह पूरी कर सके. करुण नायर और साई सुदर्शन को मौके मिले, लेकिन दोनों में से कोई भी प्रभाव डालने में सफल नहीं रहे है. ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ी जिनकी एंट्री टीम इंडिया में तय मानी जा रही है लेकिन तीन खिलाड़ी जो अब सबसे मजबूत दावेदार बनकर सामने आए हैं, वो हैं ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार और रिंकू सिंह. नंबर 3 पर ऋतुराज को मौका दिया जा सकता है.
रजत पाटीदार को मिडिल आर्डर में और रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है. रजत स्पिन खेलने में माहिर है तो रिंकू सिंह ने भी रणजी में लगतार टेस्ट शतक जड़ का टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा ठोक चुके है.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप, कुलदीप यादव
