गिल

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज शुरू होने में अब महज 15 दिन ही समय बचा है. इस सीरीज के लिए कीवी टीम भारत दुआरे पर आएगी जिसमे वनडे के अलावा टी20 मैच भी खेली जाएगी. टी20 और वनडे के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी दोनों अलग-अलग स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. लेकिन भारतीय टीम ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और अब वनडे सीरीज के लिए टीम ऐलान अभी बाकी है. ऐसे में आइये जानते है किन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है.

गिल कप्तान, यशस्वी-विराट को मौका

भारतीय टीम का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का बनना तय है. बता दें, टी20 सीरीज से शुभमन गिल उपकप्तान थे लेकिन अब अचानक उनको टी20 स्क्वाड से बाहर किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला से पहले न्यूजीलैंड वनडे मुकाबला खेला जाना है. इस सीरीज में शुभम गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. विराट कोहली और रोहित का खेलना तय है साथ में विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत का चयन पक्का है. इंजरी की वजह से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

चहल-शमी की वापसी

टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम के कई खिलाड़ी वनडे में अब शायद ही चयन हो ऐसे में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते है. वही मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.  गेंदबाजी के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिसमे नितीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है.

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम संभावित

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

ALSO READ:T20 WORLD CUP 2026 के विजेता का हुआ ऐलान, इन 4 टीमों का सेमीफाइनल खेलना पक्का!