ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम का ऐलान हुआ. तब कई चौकाने वाले फैसले BCCI के तरफ से देखने को मिले. चयनकर्ताओ ने खराब फॉर्म को देखते हुए टीम के उपकप्तान की ही छुट्टी कर दी गयी. इसके बाद अक्षर पटेल को भारत का नया उप कप्तान घोषित किया गया. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को ही चुना गया. गंभीर के कोचिंग में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया. लेकिन जैसे गिल को हटाया गया वैसे ही अब खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव पर तलवार लटक रही है. लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ज्यादा दिन नहीं बचे इसलिए कप्तानी में हेर फेर नहीं करना चाही और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद कप्तान की छुट्टी?
कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव की प्रदर्शन की बात करे तो बेहद ही खराब प्रदर्शन किये है. लेकिन बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए वह काफी मैच जीता चुके है. हालाँकि उन्होंने बल्ले से भारत को भले मैच ना जिताया हो लेकिन कप्तानी में उन्होंने अब तक एक भी सीरीज नहीं हारी और जीत का रिकॉर्ड बहुत ही बेहतरीन भी है. इसलिए उनके टी20 विश्वकप में मौका दिया गया है. लेकिन उसके बाद उनकी छुट्टी भी तय मानी जा रही है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को नया कप्तान मिल सकता है.
BCCI मज़बूरी में इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
मैनेजमेंट ने एशिया कप में ही भारत के लिए बतौर उपकप्तान शुभमन गिल टी20 स्क्वाड में शामिल कराया था. ऐसे में तब ही यह खबर चलने लगी कि शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद भारतीय टीम के कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन BCCI का यह गैम्बलिंग साबित हुआ और आखिरकार गिल अपने आप को साबित नहीं कर पाए इसलिए टी20 वर्ल्डकप से पहले बाहर करना पड़ा. हालाँकि BCCI ने बस गिल पर विश्वास जताया और किसी और खिलाड़ी को बतौर कप्तान नहीं तैयार कर सकी है.
हार्दिक पांड्या होंगे नए कप्तान
ऐसे में टी20 कप्तानी के लिए BCCI फिर मज़बूरी में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौपने की मजबूरी होगी. पांड्या सूर्या से पहले कप्तान के दावेंदर थे लेकिन कप्तान नही बनाया गया. अब जब सूर्या का खराब फॉर्म और गिल का खराब प्रदर्शन में मजबूरी में हार्दिक कप्तानी विकल्प साबित हो सकते हैं.
