IND vs NZ

IND vs NZ सीरीज के लिए भारतीय टीम की ऐलान की तारीख सामने आ चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3 वनडे मैच खेलने है साथ में 5 टी20 मैच भी खेलने है. पिछले दिनों IND vs NZ न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया था लेकिन न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (IND vs NZ ) के लिए ऐलान बाकी था. पहला वनडे मैच 11 जनवरी को वड़ोदरा में खेला जायेगा. ऐसे में भारतीय टीम की ऐलान की तारीख सामने आ चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, 3 या 4 जनवरी को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा. लेकिन उससे पहले हम उन नामो के बतायेंगे जिनको मौका मिल सकता है.

गिल की वापसी, यशस्वी की छुट्टी

IND vs NZ टी20 टीम का ऐलान किया गया लेकिन वनडे का ऐलान बाकी रहा गया जिसका वजह यह बतया जा रहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों पर समझा जाता है कि विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद स्क्वॉड पर फैसला किया जाएगा.

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (IND vs NZ ) के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी तय लग रही है. गिल गर्दन की छोटी की वजह से बाहर चल रहे थे लेकिन अब वह मैदान पर जाकर प्रैक्टिस कर रहे है. उनका खेलना और कप्तानी दोनों तय है. ऐसे में गिल की वापसी करते ही यशस्वी जायसवाल की छुट्टी हो सकती है. .

भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मौका!

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (IND vs NZ) में भारतीय टीम के कप्तान गिल होंगे. वही जब टीम का चयन होगा तब एक नाम पर भी जमकर चर्चा हो सकी है जो दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन के नाम पर चर्चा हो सकती है. ईशान ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से टी20 स्क्वाड में जगह हासिल कर ली है. ऐसे में ईशान का सिर्फ टी20 नहीं बल्कि वनडे में सबसे बड़े दांवेदार है. वह वनडे में दुनिया में सबसे तेज दोहरा शतक ठोक चुके है. इस टीम में कुछ और बदलाव देखने को मिल सकता है. वाइट बॉल के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टीम में मौका मिल सकता है. चहल के अलावा मोहम्मद शमी को भी मौका मिल सकता है.

IND vs NZ वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल

ALSO READ:टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद सूर्यकुमार यादव की छुट्टी, गिल या श्रेयस नही BCCI मज़बूरी में इस खिलाड़ी को किया फाइनल