BCCI का बड़ा फैसला, टेस्ट से गौतम गंभीर की छुट्टी! इस दिग्गज के पास पहुंची BCCI, टेस्ट में भारत को मिला नया कोच
BCCI का बड़ा फैसला, टेस्ट से गौतम गंभीर की छुट्टी! इस दिग्गज के पास पहुंची BCCI, टेस्ट में भारत को मिला नया कोच

रेड बॉल क्रिकेट में भारत का दबदबा हमेशा से देखने को मिला है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत 2 बार पहुँच चुकी है लेकिन इस बार पॉइंट टेबल में भारत की स्थिति बेहद ही खराब है. यही नहीं टेस्ट में भारत का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है. पिछले कुछ समय से हालिया प्रदर्शन टेस्ट में बेहद ही निराशाजनक रहा है. भारत घर पर ही न्यूजीलैंड के हाथो क्लीन स्वीप हुआ और घर पर ही साउथ अफ्रीका से जबरदस्त हार मिली. फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लम्बे समय बाद हार मिली है. ऐसे में अब BCCI एक्टिव मोड में आ चुकी है.

टेस्ट से गौतम गंभीर की छुट्टी? इस दिग्गज के पास पहुँची BCCI

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेली थी. अब करीब लम्बे समय बाद ही टेस्ट सीरीज खेला जाना है. लेकिन टेस्ट टीम बदलाव की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. दरअसल, टेस्ट की तैयारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट सीरीज में लगातार मिल रही विफलता के बाद क्रिकेट बोर्ड के किसी टॉप अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर वीवीएस लक्ष्मण से पूछा था कि क्या वह टेस्ट टीम के कोच बनने के इच्छुक हैं. हालाँकि रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट में कोच बनने के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने हामी नहीं भरी है. वह इस समय बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में क्रिकेट प्रमुख बने रहने से खुश हैं.

बता दें, वैसे तो मौजूदा कोचिंग स्टाफ 2027 तक के लिए है लेकिन टेस्ट का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा इसलिए कोच स्टाफ में बदलाव किया जा सकता है.

भारत को खेलना है टेस्ट सीरीज

पीटीआई की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अब सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कैसा प्रदर्शन करती है. अगर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुँचने में कामयाब रहती है तो फैसला कुछ और हो सकता है. भारत का टेस्ट शेड्यूल की बात करे तो भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद उसे अक्टूबर में न्यूजीलैंड का दौरा करना है. फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम जनवरी-फरवरी 2027 में पांच टेस्ट की सीरीज खेलने आएगी.

ALSO READ:टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने किया अपने टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी हुए बाहर, यह खिलाड़ी बना कप्तान