एशिया कप में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन किया और चैंपियन बनकर उभरे भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की लेकिन इसी टूर्नामेंट में अचानक से उपकप्तान बनाकर टीम इंडिया में एंट्री दी गयी. जिसके बाद से यह कयास लगने लगा की शुभमन गिल ऑलफोर्मेट कप्तान होंगे. लेकिन एशिया कप में उनका बल्ला तो नहीं चला.
इसके बाद उनको लगातार टी20 सीरीज में मौका तो दिया गया लेकिन वह बल्ले से खामोस रहे और रन नहीं निकले. टी20 वर्ल्ड कप जैसे नजदीक आने लगा टीम मैनेजमेंट पर दबाव भी बढ़ने लगा और आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप से उनकी छुट्टी हो गयी. और कप्तान बनने का सपना भी टूट गया.
शुभमन गिल बाहर, सूर्या की जाएगी कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप से शुभमन गिल बाहर हुए. और टी20 की कप्तानी की रेस से भी बाहर हुए. भारत को भविष्य में अब कप्तानी किसे सौपी जाएगी अब यह सवालों के घेरे में है. क्योकि जिस प्रदर्शन को देखते हुए गिल को बाहर किया गया. अब कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी वही दबाव बढ़ता जा रहा है. सूर्या का प्रदर्शन इस साल गिल से भी खराब रहा है. और टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव पर दबाव तो है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद सूर्या से की कप्तानी जानी तय लग रही है. हालाँकि BCCI ने गिल को लेकर तैयारी की थी लेकिन अब वह बाहर है. अब भारत का अगला कप्तान कौन होगा यह सवाल है.
भारत का क्लच प्लेयर होगा अगला कप्तान
भारतीय टीम अब तक देखा जायेगा तो किसी ऐसे खिलाड़ी को तैयार नहीं कर सकी है जो सूर्या बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सके. ऐसे में एक बार फिर सूर्यकुमार के बाद भारत के क्लच प्लेयर हार्दिक पांड्या की तरफ चयनकर्ता को जाना पड़ सकता है. हार्दिक पांड्या सूर्या से पहले कप्तानी के दांवेदार थे अब सूर्या के बाद एक बार फिर उनपर ही सबकी निगाहें होंगी. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान है और कप्तानी के साथ-साथ भारत के अनुभवी खिलाड़ी भी है. ऐसे में टीम इंडिया में उनको कप्तानी दी जाने की चर्चा शुरू हो गयी है.
ALSO READ:IND vs NZ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, रिंकू-ईशान को मौका, गिल कप्तान, केएल उपकप्तान
