IND vs NZ: पहला वनडे जीतने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के मैदान में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कीवी टीम ने भारत को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया. भारतीय टीम यह मैच जीत कर सीरीज यही जीतना चाहती.IND vs NZ मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे. भारत को शानदार शुरुआत मिली. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आराम से 47.3 ओवर में 7 विकेट से मिली जीत.
केएल राहुल ने ठोका नाबाद शतक, भारत की बचायी लाज
IND vs NZ मैच में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ा शुरुआत दिलाने में नकामयाब रहे. हालाँकि शुभमन गिल ने आज भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. लेकिन वह भी ज्यादा देर तक नही टिक नही सके. और अर्धशतक जमा कर आउट हुए. उन्होंने ५३ गेंद में 56 रन की पारी खेली वही उसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके नाही श्रेयस अय्यर भी. इस तरह से भारतीय टीम की मिडिल आर्डर आज लड़खड़ा गयी थी. एक समय पर भारत 118 पर 4 विकेट हो गया था. एक बार फिर भारत की लाज बचाने में केएल राहुल कामयाब रहे. पिछले मैच में जीत दिलाया इस मैच में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 92 गेंद में 112 रन की पारी नाबाद खेली और IND vs NZ मैच में भारत का स्कोर सम्मानजनक में पहुँचाया.
IND vs NZ में केएल ने लगा दी जान लेकिन गंभीर के लाडले ने हरा दिया मैच
लक्ष्य (IND vs NZ) का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने जबरदस्त शुरुआत मिला. हलानी शुरुआती में हर्षित राना ने झटका दिया लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड ने बेहतरीन साझेदारी भी की. न्यूजीलैंड के तरफ से विल यंग और डेरिल मिचेल ने जबरदस्त साझेदारी कर मैच को भारत से दूर लेकर चले गये. यंग 87 रन की पारी खेलकर आउट हुए दोनों मिलकर 162 रन की साझेदारी की. डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में शतक जड़कर न्यूजीलैंड की जीत दिलाया. उन्होंने 131 रन की नाबाद पारी खेली.
दरअसल, इस हार में सबसे ज्यादा योगदान भारतीय गेंदबाजी का है. जिस न्यूजीलैंड की युवा गेंदबाज ने भारत को 284 रन पर रोका वही भारत के ना तेज ना स्पिन गेंदबाजी काम की. वही अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज को बेंच पर बैठा कर सबसे बड़ी गली गंभीर के फेवरेट कप्तान ने की है.
