IND vs NZ

IND vs NZ: ज़िम्बाब्वे की धरती पर खेल रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत अपना तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ क्विंस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. IND vs NZ के इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की. बारिश की वजह से इस मैच में टॉस भी देर से शुरू हुआ. मैच शुरू इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया. भारत अंडर 19 विश्वकप में ग्रुप बी रखा गया है. जिसके साथ बांग्लादेश, USA और न्यूजीलैंड की टीम है. USA बाहर हो चुका है बाकी 3 टीम ने सुपर 6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आज आखिरी लीग मुकाबला खेला गया.

IND vs NZ अंडर 19 मुकाबले में इस मैच न्यूजीलैंड ने बारिश के खलल की वजह से ये मैच 37-37 ओवर्स का खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 36.2 ओवर्स में 135 रन बनाकर सिमट गई. और भारत ने इसे आसानी से 7 विकेट से जीत लिया.

कप्तान आयुष और वैभव का चला बल्ला

IND vs NZ: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से आज बदलाव देखने को मिला. भारत के तरफ से इस बार ओपनिंग जोड़ी बदल गयी. और वैभव सूर्यवंशी के साथ आरोन जार्ज ओपनिंग के लिए उतरे. इस मैच में चोट के बाद आरोन जार्ज की वापसी हुई. लेकिन ओपनिंग में उनका बल्ला टिक नही सके और 6 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे नंबर 3 पर उतरे. वैभव और म्हात्रे ने मिलकर आरामसे भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था, तभी वैभव के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. वह 23 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए . जिसमे 3 छक्का 2 चौका जड़ा था.

आयुष ने ठोका अर्धशतक, 7 विकेट से जीत रचा इतिहास

आयुष म्हात्रे ने इस बार जमकर बल्लेबाजी की जगह बदली और अर्धशतक ठोका. आयुष ने बेहतरीन 27 गेंद में ही 53 रन बना डाला. उन्होंने 6 छक्का 2 चौका जड़ा. हालाँकि अर्धशतक के बाद वह आउट हो गये. लेकिन IND vs NZ में भारत तब तक जीत के करीब पहुँच गयी थी. और वेदांत और विहान मल्होत्रा ने भारत को आराम से खेलकर जीत दिला दी.

इससे पहले भारत के तरफ से गेंदबाज अम्बरीश ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट लेने में कामयाब रहे तो वहीं इसके अलावा हेनिल पटेल ने तीन जबकि खिलान पटेल, कनिष्क चौहान और मोहम्मद एनान ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ALSO READ:ICC ने बांग्लादेश की जगह नई टीम का किया ऐलान, बांग्लादेश का छलका आंसू, ग्रुप सी में इस देश की हुई एंट्री