IND vs NZ

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 टी20 मैच सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम के मैदान में खेला जाना है. 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. IND vs NZ इस मैच में भारतीय कप्तान ने बड़े बदलाव किये. वही टॉस के वक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया की IND vs NZ प्लेइंग इलेवन में बदलाव क्यों हुआ. कप्तान सूर्या ने यह भी बताया कि संजू को बाहर रखा नही गया है. संजू पिछले कई मुकाबले से फ्लॉप है.

IND vs NZ: टॉस के वक्त सूर्या ने बताया किनको मिला मौका

सूर्या ने बात करते हुए प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया और कहा कि,

“हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम कल रात यहीं थे. काफी ओस थी. इसलिए हम अपने गेंदबाजों की काबिलियत परखना चाहते हैं कि क्या हम स्कोर को अच्छे से डिफेंड कर पाते हैं. विकेट अच्छा है. कल रात हमारा अभ्यास सत्र अच्छा रहा और क्यूरेटर ने कहा कि अगले 40 ओवरों तक पिच ठीक रहेगी. अक्षर वापस आ रहे हैं, ईशान वापस आ रहे हैं और एक और खिलाड़ी. बता दें, वह चक्रवर्ती का नाम लेना भूल जाते है. ”

टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे तिलक वर्मा के लिए सूर्या ने किया खुलासा

आगे सूर्या ने इस मैच में संजू का नाम लेकर कहा कि चिंता मत करो तिरुवनंतपुरम, संजू सैमसन आज रात खेल रहे हैं (हंसते हुए). तिलक बस कुछ अभ्यास मैच खेलने के लिए समय ले रहे हैं. वह हमारे लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. जब वह वापस आएंगे, तो हमारी टीम मजबूत होगी. लेकिन हां, हम उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, लगभग सभी विभागों को कवर कर लिया है. लेकिन हां, हर बार जब आप कुछ करते हैं, तो आप उससे कुछ सीखने की कोशिश करते हैं और फिर उसे अगले मैच में लागू करते हैं.

ALSO READ:भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले? ICC ने अचानक लिया यह फैसला, हुआ ऐलान