ind vs sl live streaming

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई को होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के पास नये कप्तान और नये कोच होंगे. इस सीरीज से ही टीम इंडिया के नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपना कार्यभार सम्भालेंगे. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 से संन्यास लेने के बाद भारत को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में नया कप्तान भी मिला है. ऐसे में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिहाज से ये टी20 सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बतौर बल्लेबाज भारत को 2-2 विश्व कप जिताया है, लेकिन अब बतौर कोच उनके सामने भारत को ट्रॉफी जीताने के साथ ही नई टी20 टीम बनाने की जिम्मेदारी भी होगी. ऐसे में हर भारतीय फैंस ये मैच देखने को बेहद उत्साहित होगा.

कब और कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई 2024 को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेला जायेगा. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टी20 मैच श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा.

भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं. इस सीरीज के स्ट्रीमिंग राइट्स सोनी स्पोर्ट्स के पास हैं ऐसे में ये मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. वहीं बात करें इस मैच के लाइव स्ट्रीमिंग की तो ये मैच आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

भारत और श्रीलंका की पहले टी20 के लिए सम्भावित टीम

भारत का प्लेइंग 11: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका का प्लेइंग 11: अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका (कप्तान), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे, बिनुरा फर्नांडो।

ALSO READ: भारत-श्रीलंका सीरीज से पहले आई बुरी खबर, पुरे सीरीज से बाहर हुए ये 2 खिलाड़ी, सीरीज से 1 दिन पहले बोर्ड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान