आईपीएल 2025 के बीच एक बड़ी खबर ने आरसीबी के फैंस को उत्साहित कर दिया है। बैंगलुरू एयरपोर्ट पर अचानक एक दिग्गज खिलाड़ी को देखा गया, जिसकी झलक पाते ही फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोग अंदाजा लगाने लगे कि क्या वो फिर से आईपीएल खेलने लौट आए हैं? लेकिन हकीकत कुछ और ही है एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) एक बार फिर आईपीएल में लौटे हैं, लेकिन इस बार एक खास मकसद के साथ।
AB De Villiers ने की RCB कैंप की मुलाकात
एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) इस बार आईपीएल खेलने नहीं बल्कि अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को समर्थन देने के लिए भारत आए हैं। वे बैंगलुरू में RCB कैंप से मिले और खिलाड़ियों से बातचीत की। उनका अनुभव और मोटिवेशन टीम के लिए काफी प्रेरणादायक साबित हो सकता है। एबी डिविलियर्स ने कहा कि इस टीम से उनका लगाव हमेशा रहेगा और वो हमेशा RCB को अपना मानते हैं।
RCB के खिलाड़ियों में बढ़ा जोश
एबी डिविलियर्स की मौजूदगी से RCB कैंप में नया उत्साह देखने को मिला। विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी AB से मिलकर बेहद खुश नजर आए। उनकी मौजूदगी से टीम का मनोबल बढ़ा है, खासकर युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान खिलाड़ियों को टिप्स भी दिए और टीम के साथ अच्छा समय बिताया।
फैंस के लिए खास पल बना एबी डिविलियर्स की वापसी
बैंगलुरू के स्टेडियम में जब एबी डिविलियर्स दर्शकों के बीच नजर आए तो स्टेडियम ‘AB-AB’ के नारों से गूंज उठा। फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं था। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी AB के समर्थन में ढेरों पोस्ट किए। एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने खुद भी कहा कि वो हमेशा RCB फैमिली का हिस्सा रहेंगे और जब भी टीम को उनकी जरूरत होगी, वो साथ खड़े रहेंगे।
Read More:इस आईपीएल टीम को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी पर लगाया गया एक मैच का बैन