ऑस्ट्रेलिया टीम अपने बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज के लिए भी मशहूर है।इसकी गेंदबाजों ने कई बार नाजुक मोड़ पर विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया टीम को मंझधार से निकाला है।यूं तो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट भिड़ंत अक्सर रोचक होती है।
कई बार ऑस्ट्रेलिया तो कई बार भारतीय टीम एक दूसरे पर भारी पड़ते हैं।ऐसे ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Adam Zampa जो आप ब्रेक स्पिन बॉलर है जो भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।अपनी ऑफ ब्रेक बोलिंग से वह कई बार भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके हैं।
4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होने वाला है जिसमें Adam Zampa ऑस्ट्रेलिया के लिए किंग मेकर साबित हो सकते हैं।दुबई की टर्न लेतीं पिच पर एडम जंपा भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
इंडिया के ख़िलाफ़ अच्छा है रिकॉर्ड

Adam Zampa ने अब तक भारत के खिलाफ 23 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने अब तक 209 ओवर डाले हैं और 35 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 45 रन देकर चार विकेट रही है उन्होंने भारत के खिलाफ 33.51 की शानदार औसत से गेंदबाजी की है।अगर बात रनों की करें तो उन्होंने अब तक 209 ओवर में 1176 रन दिए हैं।
विराट पर भारी जंपा

बात विराट कोहली की बैटिंग की करें तो मौजूदा समय में विराट कोहली से बेहतरीन बल्लेबाज पूरी दुनिया में नहीं है लेकिन Adam Zampa अपनी ऑफ ब्रेक स्पिन स्किल से विराट कोहली पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। Adam Zampa ने अब तक विराट कोहली को पांच बार आउट किया है वहीं विराट कोहली ने अब तक Adam Zampa के खिलाफ 245 गेंदें खेल कर 264 रन बनाए हैं इसमें 76 डॉट बॉल्स है इसके अलावा T20 में बात करें तो विराट ने एडम जंपा के खिलाफ 90 रन बनाए हैं जिसके लिए उन्होंने 74 गेंदें खेली है जिसमें 20 डॉट बॉल्स है।अब हर एक क्रिकेट फैन को 4 मार्च का इंतजार है जब विराट कोहली और Adam Zampa एक बार फिर आमने-सामने होंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है।