आईपीएल 2025 के इस कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले ने हर फैन की धड़कनें बढ़ा दीं। अंतिम ओवर तक चले इस हाई-स्कोरिंग मैच में रोमांच अपने चरम पर था। लेकिन इस रोमांच के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जो कहा, वो टीम के हौसले और मैच की कहानी दोनों को बयां करता है।
“हमने सब कुछ दिया, बस 4 रन कम पड़ गए” – अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मैच के बाद कहा कि ये मुकाबला बेहद कड़ा था। टॉस के समय ही उन्होंने बताया था कि विकेट अच्छा रहेगा और वैसा ही हुआ। रहाणे के मुताबिक, जब आप 230 से ज्यादा का लक्ष्य चेज़ कर रहे होते हो, तो विकेट गिरना लाज़मी है। उन्होंने कहा कि KKR ने अपनी तरफ से पूरा दम लगाया लेकिन आखिरकार जीत से बस 4 रन दूर रह गए। उनका ये बयान उनके नेतृत्व और खेल के प्रति समझ को दर्शाता है।
रहाणे ने समझाई गेंदबाज़ों की मुश्किलें
अजिंक्य रहाणे ने इस हार का पूरा दोष गेंदबाज़ों पर नहीं डाला, बल्कि परिस्थितियों को समझाते हुए बताया कि यह बल्लेबाज़ों के लिए एक शानदार पिच थी। रहाणे ने साफ कहा कि मिडल ओवर्स में उनकी गेंदबाज़ी आमतौर पर अच्छी रहती है, लेकिन इस बार सुनील नारायण गेंद से संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने माना कि नारायण और वरुण की जोड़ी इस बार असरदार नहीं रही, जिससे विपक्ष को बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिला।
रहाणे की पारी में दिखा कप्तानी का जज़्बा
अजिंक्य रहाणे ने खुद मोर्चा संभालते हुए 61 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में 90 से ज्यादा रन बने, जिसमें रहाणे की अहम भूमिका थी।
उनके साथ नारायण और वेंकटेश अय्यर ने भी आक्रामक अंदाज़ में खेला, लेकिन अंत में रिंकू सिंह की कोशिशों के बावजूद KKR 234 तक ही पहुंच सकी। रहाणे की पारी और उनका नेतृत्व इस बात का संकेत है कि टीम जीत के बहुत करीब थी, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।
इस हार के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का संयमित बयान बताता है कि वह एक सच्चे लीडर हैं। उन्होंने टीम की कोशिशों को सराहा, गलतियों को स्वीकारा और आगे की सोच को उजागर किया। KKR फैंस के लिए ये हार भले ही कड़वी रही हो, लेकिन रहाणे की कप्तानी ने जरूर उम्मीद की किरण दिखाई है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की हुई इंग्लैंड काउंटी से भी छुट्टी, अब संन्यास लेने पर होगा मजबूर