आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए इस मुकाबले ने फैंस को हैरान कर दिया। मैच में ऐसा मोड़ आया कि किसी ने उम्मीद नहीं की थी। लेकिन असली चर्चा का विषय बना अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का मैच के बाद दिया गया बयान, जिसने केकेआर के खेमें की मानसिक स्थिति को साफ कर दिया।
रहाणे की ईमानदारी: “गलती मेरी थी”
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), केकेआर के कप्तान ने हार के बाद बिना किसी लागलपेट के खुद को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “कुछ समझाने की जरूरत नहीं है, सबने देखा कि क्या हुआ। मैं गलत शॉट खेल बैठा और उसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
” रहाणे ने अपनी LBW की स्थिति पर भी बात की और कहा कि वह और अंगकृष दोनों असमंजस में थे, लेकिन रिव्यू न लेने का फैसला अंत में भारी पड़ा। ये बयान साफ करता है कि अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान जिम्मेदारी से भाग नहीं रहे हैं।
रहाणे ने गेंदबाजों का किया तारीफ
मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 111 रन बनाए थे। हरषित राणा, वरुण चक्रवर्ती, और सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन अजिंक्य रहाणे का मानना है कि बल्लेबाजों ने उन्हें निराश किया।
रहाणे ने कहा, “हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी यूनिट पूरी तरह फ्लॉप रही। यह आसान लक्ष्य था, लेकिन हमने लापरवाही दिखाई।” उन्होंने खास तौर पर गलत शॉट्स को लेकर नाराज़गी जताई और कहा कि “क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने की ज़रूरत थी, न कि रिस्की स्वीप जैसे शॉट्स।”
रहाणे : “अभी टूर्नामेंट बाकी है, उम्मीद बाकी है”
अजिंक्य रहाणे ने माना कि इस हार से टीम का आत्मविश्वास डगमगा सकता है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अभी टूर्नामेंट का आधा हिस्सा बाकी है।
“अभी बहुत कुछ चल रहा है मेरे दिमाग में, लेकिन ऊपर जाकर खुद को शांत करना होगा और टीम से खुलकर बात करनी होगी। हमें पॉजिटिव रहना होगा और आगे बढ़ना होगा।” रहाणे (Ajinkya Rahane) की यह सोच बताती है कि भले ही हार मिली हो, लेकिन कप्तान अभी भी टूर्नामेंट को लेकर आशावान हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद पॉइंट्स टेबल हुआ मजेदार