Anmolpreet Singh

Anmolpreet Singh : पंजाब व अरुणांचल प्रदेश के बीच विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ दिया। जो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड है।

शनिवार, 21 दिसंबर को पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 35 गेंद पर शतक जड़ा जो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड है। पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह की इस तूफानी पारी के चलते, अरुणाचल प्रदेश को नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

अनमोलप्रीत को पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने अपने इस आक्रामक तेवर से खुलकर प्रदर्शन करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा दिया। यूसुफ पठान ने 2009-10 में बड़ौदा की तरफ से महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंद पर शतक जड़ा था।

विश्व में Anmolpreet Singh की यह पारी तीसरे नंबर पर।

अगर विश्व रिकॉर्ड की बात किया जाए तो अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) की पारी लिस्ट A में सबसे तेज शतकों की सूची में तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के जेक-फ्रेजर मैकगर्क के नाम पर है। जिन्होंने वर्ष 2023-24 में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तस्मानिया के खिलाफ मात्र 29 गेंद पर शतक बना दिया था।

दूसरे नंबर पर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। जिन्होंने वर्ष 2014-15 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 31 गेंद पर शतक बनाया था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज अनमोलप्रीत (Anmolpreet Singh) ने 45 गेंद पर नाबाद 115 रन बनाए। जिसमें 12 चौके व 9 छक्के शामिल हैं। उनकी इस पारी के साथ पंजाब ने केवल 12.5 ओवर में 165 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

पंजाब ने एक विकेट पर 167 रन बनाए। कप्तान अभिषेक शर्मा मात्रा 10 रनों पर आउट हो गए। उसके बाद अनमोलप्रीत सिंह व प्रभसिमरन सिंह ने नाबाद दूसरे विकेट के लिए 153 रन की अटूट साझेदारी कर के अपनी टीम को जीत दिलाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए, अरुणाचल प्रदेश की टीम मात्र 164 रन पर आउट हो गई। पंजाब की तरफ से अश्वनी कुमार और मयंक मारकंडे ने तीन-तीन विकेट लिए

Read More : Heinrich Klaasen को स्टंप पर लात मरना पड़ गया भारी, ICC ने सुनाई सजा, जानिए क्या है पूरा मामला