Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: भारत बनाम  साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस  जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. भारत ने शानदार गेंदबाजी की. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे एक ना चली. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बुमराह की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. साउथ अफ्रीका को महज 117 रन पर ऑलआउट  कर दिया.

भारत के सभी गेंदबाजो ने विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इस मैच में उनको प्लेयर ऑफ़ मैच चुना गया. उन्होंने लगभग 3 के औसत से रन दिया 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके. प्लेयर ऑफ़ मैच लेते हुए उन्होंने इस प्रदर्शन पर बोलते हए बयान दिया.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बताया पीछले मैच में पिटाई के बाद कैसे की वापसी

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने प्लेयर ऑफ़ मैच लेते हुए जब उनसे पूछ गया पिछले मैच ने महंगा साबित हुए फिर इतना शानदार वापसी की है इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि,

“जब मैं मैदान पर उतरा, तो सब मुझसे कह रहे थे कि यह तुम्हारा होम ग्राउंड भी है. तो मैंने सबसे पहले उनसे कहा, नहीं, यह मेरा होम ग्राउंड नहीं है – इससे मुझे अच्छा लगा. और उसके बाद, मैंने बुनियादी बातों पर ध्यान दिया, उन्हें सही तरीके से किया और अपनी काबिलियत पर भरोसा रखा. जब आप इस स्तर पर खेलते हैं, तो कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप वो चीजें नहीं कर पाते जो आप करना चाहते हैं. पिछला मैच खराब रहा था, इसलिए इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करना अच्छा लग रहा है. (आज उन्होंने क्या सही किया इस पर) कुछ भी नहीं बदला. मैंने गेंद को सही जगहों पर पिच किया और विकेट से जितना हो सके मदद लेने की कोशिश की. विकेट से थोड़ी मदद मिली, मौसम भी ठंडा था, इसलिए पर्याप्त स्विंग और सीम मिली”

ना गंभीर ना कप्तान, Arshdeep Singh ने इनको समर्पित किया प्लेयर ऑफ़ मैच

बता दे, जब सभी सवालों के जवाब देने के बाद तीसरे टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अर्शदीप ने यह अवॉर्ड अपनी 10 महीने की भतीजी को समर्पित किया, जो रविवार को एचपीसीए स्टेडियम में मौजूद थीं. उन्होंने यह मेरी भतीजी है जो अभी 10 महीने की और स्टेडियम में मौजूद है उसे सपर्मित करता हूँ. आगे कहा कि,

“मैंने बस इसे सरल रखने की कोशिश की, सही जगहों पर गेंद डाली और मुझे उसका फल मिला. (रीज़ा हेंड्रिक्स के रिव्यू पर हुई चर्चा के बारे में) सच में कुछ नहीं. सूर्या भाई थोड़ा सस्पेंस बनाए रखना चाहते थे. जैसे ही गेंद पैड पर लगी, मुझे पता चल गया कि यह आउट है. जब मुझे जितेश से भी मंजूरी मिल गई, तो हम समझ गए कि हम रिव्यू लेंगे. वह बस थोड़ा इंतजार करना चाहते थे, थोड़ी बातचीत करना चाहते थे और फिर रिव्यू लेना चाहते थे. (ब्रेविस के रिव्यू पर) एक गेंदबाज के तौर पर, आप हर संभव रिव्यू लेना चाहते हैं (हंसते हैं). मुझे लगा कि गेंद पैड पर दो बार लगी, इसलिए थोड़ी उलझन हुई. अगली बार, मैं इसका ध्यान रखूंगा (मुस्कुराते हैं).”

ALSO READ:Suryakumar Yadav: “मै आउट ऑफ़ फॉर्म नही हूँ…”, मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्या टी20 विश्वकप से पहले दी चेतावनी