न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस अंदाज में टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा है। उसके बाद अब टीम इंडिया की नजर AUS vs IND की सीरीज पर टिकी हुई है। जहाँ पर वो अपने प्रदर्शन के स्तर को और ऊपर उठाना चाहेंगे। जिसके कारण ही कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर सीरीज के पहले मुकाबले में इस युवा खिलाड़ी का डेब्यू करा सकते हैं। जिससे वो पर्थ टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सकें।
AUS vs IND सीरीज में इस खिलाड़ी का डेब्यू तय
भारतीय टीम मौजूदा समय में जिस खराब दौर से गुजर रही है। उससे बचने का सपना बड़ा तरीका ऑस्ट्रेलिया में जाकर AUS vs IND सीरीज को जीतना ही है। अगर रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की टीम इस सीरीज को अपने नाम कर लेती है, तो उनकी अलोचना कम हो सकती है। 22 नवंबर से इस सीरीज की शुरूआत पर्थ के मैदान पर होगी। जहाँ पर टीम इंडिया अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ उतरने का पूरा प्रयास करेगी।
जिसके कारण ही अब तेज गेंदबाजी आलरांउडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। दरअसल फिलहाल टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल हो रही है। इसी गलती को टीम मैनेजमेंट अब ऑस्ट्रेलिया में दोहराना नहीं चाहेंगे। जिसके कारण टीम 3 तेज गेंदबाज, 1 स्पिन आलरांउडर और एक तेज गेंदबाजी आलरांउर के साथ मैदान पर AUS vs IND सीरीज में उतरने वाली है।
नीतीश कुमार रेड्डी का पहला 2 मैच में खेलना पक्का
ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह का कंडीशन फिलहाल नजर आ रहा है। वहां पर पहले 2 टेस्ट मैच में 1 ही स्पिनर के साथ टीम इंडिया खेलेगी। जिस रेस में फिलहाल रवींद्र जडेजा आगे नजर आ रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो उसमें जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप का खेलना तय हैं, लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे मोहम्मद सिराज की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।
वहीं 5 गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम इंडिया नीतीश कुमार रेड्डी का डेब्यू करा सकती है। जोकि AUS vs IND सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं। हालांकि पहले मैच में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, लेकिन दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके वो अपना दावा मजबूत कर सकते हैं।