Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Best Test Team 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांच टेस्ट मैच का सीरीज खेली जा रही है। जिसमे अभी तक दोनों के बीच चार मैच खेले जा चुके हैं, फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल की गेंदबाजी कर फिर से अपना दबदबा कायम किया है. बुमराह ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। देखा जाए तो अभी तक खेले गए चार मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है।

ऑस्ट्रेलिया ने Jasprit Bumrah को चुना कप्तान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का क्स्हौथा मैच का रिजल्ट तो आ गया है जिसमे आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. वही पांचवा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाना है. बता दे आस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम का चुनाव की है. और आस्ट्रेलिया द्वारा चुने गए टीम में कप्तान किसी और को नही बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बनाया है. इन दिनों बुमराह जबरजस्त फॉर्म में चल रहे है.  2024 में देखा जाए तो बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इस साल बुमराह ने 86 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें से 71 विकेट बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अकेले टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं।

टीम में ऑस्ट्रेलिया ने 2 भारतीय खिलाड़ी को किया शामिल

आस्ट्रेलिया टीम द्वारा चुने गए बेस्ट टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी  जयसवाल को टीम में चुना है. साल 2024 में जयसवाल का रिकॉर्ड देखा जाए तो काफी अच्छा रहा है. जयसवाल इस साल टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले में दुसरे नम्बर पर है. जिसे प्रभावित होकर टीम में जायसवाल को शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई बेस्ट टेस्ट टीम

यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंडू मेंडिस (श्रीलंका), एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (कप्तान) (भारत), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)।

Read More : WTC Final : पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने पक्की की WTC FINAL में जगह, जाने भारत का अब कितना चांस, समझें पूरा समीकरण