Axar Patel
Axar Patel

आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और हर मुकाबले में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इस ज़ोरदार मैच में केकेआर ने 14 रनों से जीत दर्ज की। लेकिन मैच के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जिस अंदाज़ में टीम की कमज़ोरियों की बात की, उसने सबका ध्यान खींचा।

“पावरप्ले में ज़्यादा रन दे दिए” :Axar Patel

मैच के बाद प्रेज़ेंटेशन में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने खुलकर कहा, “मुझे लगता है कि जिस तरह की विकेट थी और जैसे हमने पावरप्ले में बॉलिंग की, हमने 15-20 रन ज़्यादा दे दिए।”

केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 204 रन बनाए। शुरुआत से ही उनके बल्लेबाज़ हावी रहे, खासतौर पर पावरप्ले में जहां दिल्ली के गेंदबाज़ लाइन और लेंथ दोनों में संघर्ष करते दिखे। अक्षर ने माना कि अगर पावरप्ले में रन कंट्रोल कर लिए जाते, तो तस्वीर कुछ और हो सकती थी।

बल्लेबाज़ी में दिखे बहुत गलतियां: अक्षर

अक्षर पटेल ने दिल्ली की बल्लेबाज़ी पर भी ईमानदारी से बात की। उन्होंने कहा, “हमने कुछ विकेट सॉफ्ट तरीके से गंवा दिए, लेकिन 2-3 बल्लेबाज़ों ने अच्छा योगदान दिया और मैच को काफी करीब ले गए।”

दिल्ली की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने 62, अक्षर पटेल (Axar Patel) ने खुद 43 और विप्राज निगम ने 38 रनों की अहम पारियां खेलीं। एक समय ऐसा लगा कि दिल्ली जीत के करीब पहुंच सकती है। लेकिन बीच के ओवरों में कुछ अहम विकेट गंवाना टीम को भारी पड़ा।

“अगर अशुतोष क्रीज़ पर होता तो कुछ हो पाता” :अक्षर

अक्षर पटेल ने कहा, “जब विप्राज बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हमें उम्मीद थी। अगर अशुतोष भी क्रीज़ पर होता, तो शायद पहले मैच जैसा कुछ कर सकते थे।”

अक्षर (Axar Patel) का ये बयान दर्शाता है कि टीम को अब भी अपनी मिडिल ऑर्डर पर भरोसा है। उन्होंने अपनी चोट का भी ज़िक्र किया “प्रैक्टिस विकेट पर डाइव लगाते वक्त स्किन छिल गई, लेकिन अच्छा है कि 3-4 दिन का ब्रेक है, उम्मीद है तब तक रिकवर कर लूंगा।”

Read More:आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, वैभव सूर्यवंशी भी हुए शामिल