आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के उभरते सितारे आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) जो गजब फॉर्म पे नजर आ रहे हैं उनको लेकर बातें तेज़ हो गए हैं कि क्या वह अगले सीजन में येलो जर्सी में नहीं दिखेंगे?
आयुष म्हात्रे का शानदार फॉर्म
17 वर्षीय आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने इस साल अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। खासकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनका 94 रन का तूफानी पारी खेलना यादगार रहा, जिसमें उन्होंने महज़ 48 गेंदों में 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी बल्लेबाजी में एक अलग ही निडरता दिखाई दी जो अक्सर नए खिलाड़ियों में कम ही देखने को मिलती है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आयुष म्हात्रे, जो इतने जबरदस्त फॉर्म में हैं, अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्यों नहीं खेलेंगे?
आयुष म्हात्रे लेंगे बड़ा फैसला
आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) फिलहाल 17 वर्ष के हैं और इस उम्र में खिलाड़ी अपने करियर के सबसे नायाब दौर में होते हैं। सूत्रों के अनुसार, आयुष म्हात्रे का अगला लक्ष्य आईपीएल 2026 की ऑक्शन हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि वे 2025 में आईपीएल के बाद वो रिलीज होकर अपनी रकम बढ़ाना चाहते हैं
चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ीं?
अगर आयुष म्हात्रे वाकई में 2025 सीजन में नहीं खेलते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स को और भी बुरा होता मुकाबले । जिस अंदाज़ में आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने बैटिंग की है, उससे टीम को एक मैच विनर खिलाड़ी मिल गया था। अब अगर वह टीम से बाहर जाते हैं, तो सीएसके को एक बार फिर से अपनी बल्लेबाज़ी लाइनअप पर नए सिरे से काम करना पड़ेगा।
Read More: नशीली दवा लेने के बावजूद कागिसो रबाडा से हटाया गया बैन, इस शख्सियत ने चलाई अपनी ताकत