Ayush Mhatre
Ayush Mhatre

रणजी ट्रॉफी का एक मुकाबला जब दो पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों मुंबई और महाराष्ट्र के बीच खेला गया, तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी इस मैच की पूरी कहानी ही बदल देगा। यह मैच न सिर्फ स्कोरबोर्ड के लिहाज से खास रहा, बल्कि एक युवा सितारे आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के नाम से उभरा

Ayush Mhatre की तूफानी पारी

महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 126 रनों पर ढेर हो गई। निखिल नाइक ने 38 और अज़ीम काज़ी ने 36 रनों का योगदान दिया। इसके बाद जब मुंबई की पारी शुरू हुई, तो सभी की निगाहें अनुभवी खिलाड़ियों पर थीं, लेकिन आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने कुछ और ही सोच रखा था। मात्र 17 साल की उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने 176 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सबको चौंका दिया। चौकों और छक्कों की बारिश सी कर दी। उनके साथ श्रेयस अय्यर ने भी 142 रनों की पारी खेली और मुंबई ने पहली पारी में 441 रन ठोक डाले।

दूसरी पारी ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

महाराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में बेहतर खेली और 388 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 145 रन बनाए, अंकीत बावने ने 101 और सचिन धस ने 98 रन जोड़े। मुंबई को 75 रनों का आसान लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 1 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इसमें आयुष म्हात्रे ने 15 रन बनाए, जबकि पृथ्वी शॉ ने 39 और हार्दिक तमोरे ने 21 रन जोड़े।

रणजी ट्रॉफी से आईपीएल तक का सफर

इस प्रदर्शन के बाद आयुष म्हात्रे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सबसे खास बात ये रही कि इस मुकाबले को देख रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आयुष म्हात्रे की बल्लेबाज़ी से बेहद प्रभावित हुए। IPL में ऋतुराज की चोट के चलते, अब CSK ने आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को उनकी जगह टीम में शामिल किया है। 17 साल की उम्र में रणजी से सीधे IPL तक का सफर तय कर लेना किसी सपने से कम नहीं है।

Read More:17 साल के इस युवा बल्लेबाज की चेन्नई सुपर किंग्स में हुई एंट्री, ऋतुराज गायकवाड़ को किया रिप्लेस