आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है लेकिन अब BCCI ने एक और टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इस बार जनवरी में ही होना है. यह बेहद अहम टूर्नामेंट है यही से भविष्य के स्टार खिलाड़ी भी मिलते है. किकेट में आज राज कर रहे है कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का कभी हिस्सा रहे है. ऐसे में भारत ने भी अपने भविष्य के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.
BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को भी मौका
अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को यूएसए की टीम के खिलाफ खेलना है. इस बार आयुष माहत्रे को कप्तान चुना गया है. वही टीम में जिन 15 खिलाड़ी को चुना गया है उसमे एक नाम वैभव सूर्यवंशी का भी है. हालाँकि यह दोनों बल्लेबाज का एशिया कप में ज्यादा कुहक खास नहीं कर सके थे लेकिन आयुष माहत्रे पिछले कई मैचो से उनको कप्तान बना रही है. पिछली बार भी भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार का सामना करना पड़ा था.
वर्ल्ड कप में भारत का ऐसा है शेड्यूल
अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, ग्रुप ए में बांग्लादेश, भारत, USA और न्यूजीलैंड की देश शामिल है. इस बार वर्ल्ड को ज़िम्बाब्वे की मेजबानी में खेली जायेगी. सभी मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे, जो भारतीय समयानुसार (IST) के अनुसार दोपहर 1:00 बजे होंगे.
अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन.
ALSO READ:IND vs NZ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम फाइनल, ईशान की वापसी, यशस्वी बाहर, मोहम्मद शमी-चहल की वापसी
