बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की घोषणा कर दी है, और इसके साथ ही खिलाड़ियों की सालाना सैलरी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार कुछ पुराने सितारों की वापसी हुई है, तो कुछ नाम चौंकाने वाले भी रहे।

A+ ग्रेड में टॉप स्टार्स को मिलेगा 7 करोड़ का पैकेज

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की सबसे ऊंची कैटेगरी यानी A+ ग्रेड में सिर्फ 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा। ये खिलाड़ी हर फॉर्मेट में टीम के स्तंभ हैं और BCCI ने उन्हें सालाना ₹7 करोड़ का अनुबंध दिया है। यह ग्रेड उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जो तीनों फॉर्मेट में निरंतर खेलते हैं और टीम के लिए सबसे ज्यादा अहम माने जाते हैं।

A और B ग्रेड में मजबूत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के A ग्रेड में ₹5 करोड़ सालाना का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। इस बार इस कैटेगरी में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को जगह मिली है। ये सभी खिलाड़ी विभिन्न फॉर्मेट्स में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं B ग्रेड में सालाना ₹3 करोड़ की सैलरी तय है, और इसमें जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, वे हैं सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर। अय्यर की वापसी इस बार खास रही क्योंकि पिछले साल उन्हें बाहर कर दिया गया था।

C ग्रेड में युवाओं और नई उम्मीदों को मिला कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की C ग्रेड में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो या तो टीम में नए हैं या फिर चयनकर्ताओं की नजर में भविष्य के सितारे माने जा रहे हैं। इस ग्रेड में सालाना ₹1 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है।

इसमें शामिल हैं रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, राजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: “अगले साल की तैयारी करना शुरू करें” मुंबई के खिलाफ हार के बाद एमएस धोनी को आया काफी गुस्सा, दिया ऐसा बयान