भारतीय टीम मौजूदा समय में बदलाव के दौर से गुजर रही है। जिसके कारण ही कई अनुभवी खिलाड़ियों को अब BCCI टीम में मौका नहीं देना चाहती है। ऐसे ही 2 खिलाड़ियों को लेकर अब साफ नजर आ रहा है कि उनकी वापसी अब टीम इंडिया में कभी नहीं हो सकती है। जिसके कारण ही अब संन्यास लेना ही इन दोनों खिलाड़ियों के लिए आखिरी विकल्प बचा है।
BCCI ने खत्म कर दिया इन 2 स्टार खिलाड़ियों का करियर
मौजूदा समय में BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर फिलहाल टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दे रहे हैं, जिसके कारण ही अब अनुभवी खिलाड़ियों को लगातार बाहर किया जा रहा है। ऐसे ही 2 सुपरस्टार गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को भी टीम से हटा दिया गया है। उमेश यादव भारतीय सरजमीं पर बेहद शानदार रिकॉर्ड रखते हैं, जिसके बाद भी उन्हें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया गया।
इसके अलावा अब ऑस्ट्रेलिया के लिए भी सिर्फ युवा तेज गेंदबाजों पर ही भरोसा जताया जा रहा है। जिसके कारण ही अब टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी में बहुत ही कम अनुभव नजर आ रहा है। BCCI का मानना है कि अब अगले 10 सालों के लिए टीम बनाया जाना चाहिए। जिससे भविष्य में जाकर भारत की वेस्टइंडीज जैसी स्थिति नहीं हो। जिसके कारण ही भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव के पास अब संन्यास का ही विकल्प बचा है।
आईपीएल में भी किस्मत आजमाना चाहते हैं दोनों दिग्गज
भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव भले ही टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हों, लेकिन अब तक उन्हें आईपीएल में मौका जरूर मिला है। जिसके कारण ही आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले वो फिर से उम्मीद लगा रहे हैं। दरअसल इस बार दोनों ही अनुभवी खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनना पड़ेगा।
जहाँ पर देखना होगा कि कोई फ्रेंचाइजी इन दोनों खिलाड़ियों पर बोली लगाती है या नहीं। खबरों की मानें तो आईपीएल 2025 के बाद भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव अपने भविष्य को लेकर कोई फैसला कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में व्यस्त नजर आ रहे हैं।