BCCI New Guidelines
BCCI New Guidelines

BCCI New Guidelines: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हार मिलने के बाद बीसीसीआई सख्त हो गया है. बता दे कि दास साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलने पर बीसीसीआई ने कड़ा कदम उठाया है. यह नियम कुछ और नही बल्कि खिलाड़ी और उनके  परिवार के लिए लाया है.

बीसीसीआई का नया नियम (BCCI New Guidelines) यह है कि, अब कोई भी टूर्नामेंट या टूर 45 या उससे ज्यादा दिन का होगा तो वहा पर खिलाड़ियों को उनकी पतनी को उस दौरे में सिर्फ अधिकतम दो सप्ताह तक रहने का परमिशन दिया जाएगा. और हर खिलाड़ी अपनी टीम के साथ बस यात्रा करेगी. किसी भी खिलाड़ी को अलग से यात्रा का कोई परमिशन नही दिया जायगा.

BCCI New Guidelines: सभी खिलाड़ी बस से एक साथ करेंगे यात्रा

बीसीसीआई के नये नियम (BCCI New Guidelines) के अनुसार, अगर टीम कही जाती है तो हर खिलाड़ी को एक साथ बस में यात्रा करना पड़ेगा, उनको अलग से यात्रा के लिए कोई परमिशन नही रहेगा. दैनिक जागरण’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने हेड कोच गौतम गंभीर और उनके मैनेजर के खिलाफ भी सख्त दिशा निर्देश दिए है. नये नियम के तहत गंभीर और उनके मैनेजर उस होटल में नहीं रुकेंगे और और न ही वीआईपी बॉक्स में जहां टीम खिलाड़ी रुके हो.

फ्लाइट के साथ उड़ान का नियम

नए गाइडलाइंस (BCCI New Guidelines) के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी फ्लाइट से यात्रा कर रहा है तो उस दौरान खिलाड़ियों का सामान 150 किलोग्राम से ज्यादा नही होना चाहिए, नही तो बीसीसीआई उसका भुगतान नहीं करेगा. उसका खर्च खिलाड़ी खुद उठाएंगे।

BCCI ने की रोहित और गंभीर के साथ मीटिंग 

हाल में बीसीसीआई के अधिकारियो से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और सलेक्टर्स के प्रमुख अजीत आगरकर ने मीटिंग की जिसमे बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष भी शामिल थे, मीटिंग में इन खास मुद्दों को लेकर चर्चा किया गया. इस मीटिग में टीम को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा भी किया गया.

Read More : ICC Champions Trophy 2025 की 7 टीमों ने किया अपनी टीमों का ऐलान, आइये जानते है कौन सी टीम है कितना मजबूत