BGT Series 2024 के Pink Ball Test की प्लेइंग 11 में होंगे 3 बड़े बदलाव, केएल राहुल के साथ होगी नाईंसाफी, इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
BGT Series 2024 के Pink Ball Test की प्लेइंग 11 में होंगे 3 बड़े बदलाव, केएल राहुल के साथ होगी नाईंसाफी, इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

पर्थ टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के पास BGT Series 2024 में 0-1 की बढ़त हो गई है। जिसके बाद अब टीम इंडिया को 6 दिसंबर से Pink Ball Test मैच खेलना है। एडिलेड में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया कुछ नए खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है। जिसके कारण ही भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं।

BGT Series 2024 में दिखेगा बड़ा बदलाव

पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल के ऊपर रहने वाली है। वहीं उनका साथ देने के लिए अब प्लेइंग 11 में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होने वाली है। जोकि BGT Series 2024 में टीम इंडिया की कप्तान रहेंगे। जिसके कारण केएल राहुल को अब दोबारा नंबर 6 पर ही बल्लेबाजी करने पड़ेगी। ऐसे में अगर केएल राहुल नंबर 6 पर खेलेंगे तो ध्रुव जुरेल का प्लेइंग 11 से बाहर होना पक्का हो गया है।

वहीं अब बात नंबर 3 के बल्लेबाज की करें तो देवदत्त पडिक्कल भी प्लेइंग 11 से बाहर ही होने वाले हैं। उनकी जगह टीम में दोबारा शुभमन गिल ही खेलते हुए नजर आयेंगे। जोकि पहले टेस्ट मैच में इंजरी की वजह से नहीं खेले थे। नंबर 4 पर विराट कोहली की जगह भी पहले से ही पक्की है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तो ऋषभ पंत को ही मौका मिलने वाला है।

गेंदबाजी में होगा सिर्फ एक बड़ा बदलाव

बात अब अगर गेंदबाजी की करें तो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रवींद्र जडेजा की इंट्री होगी। जोकि BGT Series 2024 में बड़ा रोल निभाने वाले हैं। जडेजा की वापसी से वाशिगंटन सुंदर को प्लेइंग 11 से बाहर जाना पड़ेगा। नंबर 8 पर तो नीतीश कुमार रेड्डी ही खेलने वाले हैं। जिन्होंने पिछले मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया है। तेज गेंदबाजी में हेड गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कोई बदलाव नहीं करेंगे। जिसके कारण जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी ही प्लेइंग 11 में नजर आने वाली है।

Pink Ball Test मैच में ऐसी होगी प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।