क्रिकेट के मैदान पर कई यादगार पारियां खेली गई हैं, लेकिन कुछ पारियां ऐसी होती हैं जो इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाती हैं। एक ऐसे ही मुकाबले में एक बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए छक्कों की झड़ी लगा दी। मैदान के चारों ओर सिर्फ गेंदों का उड़ता हुआ नजारा दिख रहा था, और विरोधी टीम के गेंदबाज बेबस नजर आ रहे थे। 28 वर्षीय इस बल्लेबाज ने सिर्फ कुछ ही ओवरों में ऐसा तूफान मचाया कि सभी दंग रह गए।
Bhanu Pania का तूफानी पारी मात्र 51 गेंदों में 134 रन।

यह ऐतिहासिक पारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में बारोडा और सिक्किम के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिली। बारोडा के बल्लेबाज Bhanu Pania ने अपने बल्ले से ऐसा धमाका किया कि रिकॉर्ड बुक हिल गई। उन्होंने मात्र 51 गेंदों में 134 रन ठोक दिए, जिसमें 15 छक्के और 4 चौके शामिल थे। उनकी इस आतिशी पारी ने बारोडा की पारी को रफ्तार दे दी और टीम ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 349/4 खड़ा कर दिया।
Bhanu Pania के अलावा बारोडा के अन्य बल्लेबाजों ने भी आक्रामक अंदाज दिखाया। अभिमन्यु सिंह राजपूत ने शानदार अर्धशतक जमाया, वहीं वी. सोलंकी ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इसके अलावा शिवालयिक शर्मा ने भी 17 गेंदों में 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
सिक्किम की टीम हुई 86 पे ढेर

इतने बड़े लक्ष्य के सामने सिक्किम की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। 350 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 86/7 ही बना पाई और 263 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे एकतरफा जीतों में से एक थी।
बारोडा की इस जीत ने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया और Bhanu Pania की विस्फोटक पारी हमेशा याद रखी जाएगी।