आईपीएल 2025 का घमासान चल रहा है और सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अपने जलवे बिखेर रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वैसे बीसीसीआई किसी अन्य लीग में खेलने की अनुमति नहीं देती, लेकिन अब बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए टीम इंडिया का एक खिलाड़ी खेल सकता है इस खबर ने सभी की दुनिया हिला दी है।
Big Bash League खेलेंगे विराट कोहली?
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League) की टीम सिडनी सिक्सर्स ने एक पोस्ट करते हुए विराट कोहली को हमने साइन कर लिया है और विराट कोहली अगले साल बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे। इस खबर को देखते ही हर कोई दंग रह गया है और ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है।
King Kohli 🤩
Virat Kohli is officially a Sixer for the next TWO seasons! ✍️ #LIKEASIXER pic.twitter.com/TE89D4Ar6l
— Sydney Sixers (@SixersBBL) March 31, 2025
वैसे हैरानी इस कारण हो रही है क्योंकि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता हैं, फिर भी विराट कोहली कैसे बिग बैश लीग में खेल सकते हैं ये सवाल पैदा होता है।
क्या हैं इसके पीछे की सच्चाई?
विराट कोहली को सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग के लिए साइन किया है इसके पीछे की सच्चाई का पता चल गया है। आपको बता दें की ये कोई सच बात नहीं है, बल्कि ये अप्रैल फूल हैं। आज 1 अप्रैल हैं और इसी कारण लोगों को फूल बनाने के लिए सिडनी सिक्सर्स ने ये पोस्ट की है।
काफी लोगों ने इस बात को सच मान लिया था, लेकिन बाद में पता चला की ये अप्रैल फूल हैं जो एक मज़ाक हैं और कोई भी भारतीय खिलाड़ी बिग बैश लीग में नहीं खेलने वाला।
Read More:2 खिलाड़ी जिनकी आईपीएल 2025 में खल रही है चेन्नई सुपर किंग्स और ऋतुराज गायकवाड़ को कमी