इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, और इस बार का सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है। इस टूर्नामेंट में दस टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, और पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कई टीमों को बड़ा झटका लग चुका है, क्योंकि कुछ प्रमुख खिलाड़ी शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे।
1. हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी टीम के पहले मुकाबले में नजर नहीं आएंगे। उन्हें आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ स्लो ओवर-रेट पेनल्टी के चलते निलंबित कर दिया गया था। इसके चलते वे 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
2.जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। लेकिन, पीठ के निचले हिस्से की चोट के कारण वे 5 जनवरी 2025 से बाहर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है, लेकिन IPL 2025 के शुरुआती दो हफ्तों में उनका खेलना मुश्किल है।
3. मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वे पीठ की समस्या के चलते शुरुआती स्टेज में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले भी उन्हें इसी चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया गया था।
4. जोश हेजलवुड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं। उन्हें 12.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था, लेकिन अब उनका इस सीजन में खेलना अनिश्चित माना जा रहा है।
5. मयंक यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स ने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि, वे कमर की चोट से उबर रहे हैं और फिलहाल बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। लेकिन शुरुआती कुछ मैचों में उनका खेलना मुश्किल है।
इन प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का असर टीमों की रणनीतियों पर पड़ सकता है। मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह, लखनऊ सुपर जायंट्स को मिशेल मार्श और मयंक यादव, और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जोश हेजलवुड की कमी खल सकती है। अब देखना होगा कि ये टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को शामिल कर इस कमी को पूरा करने की कोशिश करती हैं।