Bob Cowper
Bob Cowper

क्रिकेट जगत से एक बेहद भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने लाखों प्रशंसकों के दिलों को झकझोर दिया है। एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने मात्र 27 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अपनी एक ऐतिहासिक पारी से, वो अब इस दुनिया में नहीं रहा।

नहीं रहे 84 वर्षीय के Bob Cowper

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले ‘बॉब काउपर (Bob Cowper) एक बेहद शानदार और स्टाइलिश लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज़ थे। साल 1966 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (पर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 12 घंटे तक टिककर 307 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। ये उस समय की एकमात्र तिहरी सेंचुरी थी जो पूरे 20वीं सदी में ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर बनी थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 589 गेंदों का सामना किया था और यह प्रदर्शन उन्होंने तब किया जब उन्हें पिछले मैच में बाहर कर दिया गया था और इस टेस्ट में केवल 12वें खिलाड़ी के तौर पर वापस बुलाया गया था।

महज़ 27 साल की उम्र में लिया था संन्यास

बॉब काउपर (Bob Cowper) का करियर जितना शानदार था, उतना ही छोटा भी। उन्होंने महज़ 27 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जो आज भी फैंस के लिए हैरानी का विषय है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 5 टेस्ट शतक जमाए थे और अपने संन्यास के बाद भी क्रिकेट जगत में उनकी चर्चा हमेशा बनी रही। उनका तकनीक, संयम और मानसिक मज़बूती उन्हें एक विशेष बल्लेबाज बनाती थी।

क्रिकेट जगत ने जताया दुख

बॉब काउपर (Bob Cowper) के निधन की खबर से पूर्व खिलाड़ियों, फैन्स और क्रिकेट संगठनों में गहरा दुख है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सहित कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उनके साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने बताया कि वे न केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी थे, बल्कि मैदान के बाहर भी बेहद सम्मानित और शालीन व्यक्तित्व थे।

Read More:इस शख्स के कारण विराट कोहली ले रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, ले रहा है पुराना बदला