क्रिकेट के मैदान पर कुछ पारियां केवल रन नहीं बनातीं, बल्कि इतिहास में अपनी नाम लिख जाती हे। एक ऐसा ही लम्हा 2014 में आया, जब एक न्यूजीलैंड का बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों के सामने ऐसा पारी खेल गया। जानिए कैसे एक खिलाड़ी ने बदल दी मैच की तस्वीर
मैकुलम का शानदार पारी
2014 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले गए टेस्ट मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड के लिए निराशाजनक रही। पहली पारी में पूरी टीम महज 192 रन पर ढेर हो गई।
इसके जवाब में भारत ने 438 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। ऐसे हालात में जब लग रहा था कि न्यूजीलैंड की वापसी मुश्किल हे, तब ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) मैदान पर उतरे और मोर्चा संभाला। उनके बल्ले से निकली हर रन न्यूजीलैंड की उम्मीदों को जिंदा रख रही थी।
Brendon McCullum की तिहरी सेंचुरी
मैकुलम ने न सिर्फ शतक और दोहरा शतक लगाया, बल्कि 302 रनों की पारी खेलकर तिहरे शतक की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया।
यह उपलब्धि और भी खास थी क्योंकि यह टेस्ट मैच की तीसरी पारी में आया जो अब तक का पहला ऐसा कारनामा था। साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के केवल आठवें कप्तान बने जिन्होंने तिहरा शतक जड़ा।
मैकुलम बने मैन ऑफ द मैच
ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) की 302 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 680 रन बनाकर भारत पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली। भारत ने जवाब में दूसरी पारी में 166/3 पर डिक्लेयर कर मैच ड्रॉ करा लिया। हालांकि, यह मैच ड्रॉ था,
लेकिन असली विजेता ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ही रहे, जिन्हें उनकी ऐतिहासिक पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इस पारी ने उन्हें न सिर्फ न्यूजीलैंड क्रिकेट का लीजेंड बना दिया, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में छा गए।
Read More:चेन्नई की हार से दुःखी हुए एमएस धोनी, इन खिलाड़ियों पर किया गुस्सा