आईसीसी Champions Trophy 2025 में ऑस्ट्रेलिया का सफर सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार के साथ समाप्त हो गया। दुबई में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी और फाइनल में जगह बनाई। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। लेकिन अब सवाल उठता है कि कंगारू टीम इस टूर्नामेंट से कितनी प्राइज मनी के साथ घर लौटेगी? क्या उन्हें सिर्फ सेमीफाइनल तक पहुंचने का इनाम मिलेगा, या फिर ग्रुप स्टेज की जीत का भी फायदा होगा?
ऑस्ट्रेलिया को मिली इतनी करोड़ की इनामी राशि

ऑस्ट्रेलिया को Champions Trophy 2025 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के लिए आईसीसी की ओर से $560,000 (करीब 4.65 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी। यह प्राइज मनी हर उस टीम को दी जाती है, जो सेमीफाइनल में पहुंचती है लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाती।
इसके अलावा, टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए सभी आठ टीमों को पहले से ही $125,000 (करीब 1 करोड़ रुपये) की गारंटीड राशि दी गई थी।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, हर ग्रुप स्टेज मैच जीतने पर टीम को $34,000 (करीब 28 लाख रुपये) मिलते हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में सिर्फ 1 ही मैच जीता हे।
भारत को मिल सकती है कितनी प्राइज मनी?

भारत ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है और अब वे कम से कम $1.2 मिलियन (करीब 10 करोड़ रुपये) की इनामी राशि पक्की कर चुके हैं। अगर टीम इंडिया फाइनल जीतती है, तो यह इनामी राशि और भी ज्यादा हो जाएगी।
Champions Trophy 2025 में कुल $6.9 मिलियन (करीब 57.3 करोड़ रुपये) की इनामी राशि रखी गई है, जो 2017 के मुकाबले 53% ज्यादा है। इस बार हर टीम के लिए इनाम बढ़ा दिया गया है, जिससे सेमीफाइनल हारने वाली टीमें भी अच्छी रकम के साथ घर लौट रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में भारत किस टीम से भिड़ेगा और क्या टीम इंडिया ट्रॉफी जीतकर सबसे बड़ी इनामी राशि अपने नाम कर पाती है या नहीं।