आईसीसी Champions Trophy 2025 भारत की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत के साथ ही समाप्त हो गया। इसके साथ ही भारत में न्यूजीलैंड से करीब 25 साल पुराना हिसाब चुकता कर लिया जब 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था।मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इस बार बेहद ही खराब रहा और वह अपने लीग के एक भी मैच जीत नहीं सकी।
भारत के साथ हुए मुकाबले में विराट कोहली के नाबाद शतक से भारत ने पाकिस्तान को अपने चिर परिचित एक तरफ अंदाज में हराया और न्यूजीलैंड को 42 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर रहते हुए फिनिश किया। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस Champions Trophy 2025 में सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में हमारी यह लिस्ट शुरू हो इसके पहले हम आपको बताएं कि अपने प्रदर्शन से अफगानिस्तान की टीम तुरुप का इक्का साबित हुई और उसके बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जबर्दस्त खेल दिखाया।
अज़मतउल्लाह उमरजई
आज की हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अफगानिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज अजमतउल्लाह उमरजई का है जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के तीन मैचों में 42 की औसत से 124 रन बनाए जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 67 रन रहा इस तीन मैचों के दौरान उन्होंने पांच चौके और 8 छक्के मारे।
इब्राहिम जादरान
वही लिस्ट में दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के ही बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का नाम है जिन्होंने Champions Trophy 2025 में 177 रनों के साथ हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।जादरान ने अब तक खेले गए तीन मैचों में 215 रन बनाए हैं जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल है।
जेपी इंग्लिश
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के नये बैट्समैन जेपी इंग्लिश का नाम है जिन्होंने Champions Trophy 2025 के तीन मैचों में कुल मिलाकर 120 रन बनाए। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 86 रहा है।इंग्लिश ने छह छक्के और आठ चौके मारे।हालांकि इंग्लैंड की टीम अपने नाम के अनुसार परफॉर्म नहीं कर पाई और अपने सभी मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।