Chennai Super Kings की टीम IPL 2025 में ऐसी आने वाली है नजर, 25 खिलाड़ियों में से इन 12 खिलाड़ियों को मिलेगा मैदान पर मौका
Chennai Super Kings की टीम IPL 2025 में ऐसी आने वाली है नजर, 25 खिलाड़ियों में से इन 12 खिलाड़ियों को मिलेगा मैदान पर मौका

आईपीएल में 5 बार ट्रॉफी उठा चुकी Chennai Super Kings की टीम ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 25 खिलाड़ियों पर दांव खेला है। जिसके कारण ही टीम में कई पुराने खिलाड़ियो की इंट्री हुई है। जिसमें दिग्गज रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर और आलरांउडर सैम करन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। जिसके कारण ही प्लेइंग 12 में सभी मैच विनर खिलाड़ी ही नजर आ रहे हैं।

Chennai Super Kings की टीम में हुए बड़े बदलाव

एन श्रीनिवासन की मालिकाना हक वाली Chennai Super Kings की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ी को रिटेन किया था। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे और मथीसा पथिराना का नाम शामिल था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और सैम करन को खरीद लिया।

जिसके कारण ही वो सीधे प्लेइंग 11 में इंट्री कर लेंगे। डेवॉन कॉन्वे भी सलामी बल्लेबाजी करने वाले हैं। इसके अलावा नंबर 3 पर राहुल त्रिपाठी और नंबर 4 पर दीपक हुड्डा को ही प्लेइंग 11 में खेलने वाले हैं। इसके अलावा बांए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी सीधे प्लेइंग 11 में भी इंट्री मिलने वाली है। वहीं इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में नूर अहमद को मौका मिलने वाला है।

यहाँ देखें Chennai Super Kings की फाइनल टीम

ऋतुराज गायकवाड़  18 करोड़, राहुल त्रिपाठी 3.40 करोड़, शेख रशीद 30 लाख, आंद्रे सिध्दार्थ 30 लाख, महेंद्र सिंह धोनी 4 करोड़ (विकेटकीपर), डेवॉन कॉन्वे 6.25 (विकेटकीपर), वंश बेदी 55 लाख (विकेटकीपर), शिवम दूबे 12 करोड़, रवींद्र जडेजा 18 करोड़, विजय शंकर 1.20 करोड़, रचिन रवींद्र  4 करोड़, रविचंद्रन अश्विन 9.75 करोड़, सैम करन  2.40 करोड़, अंशुल कंबोज 3.40 करोड़, दीपक हुड्डा 1.70 करोड़, जैमी ओवर्टन 1.50 करोड़, कमलेश नागरकोटी 30 लाख, रामकृष्ण घोष 30 लाख, मथीसा पथिराना 13 करोड़, नूर अहमद 10 करोड़, खलील अहमद 4.80 करोड़, मुकेश चौधरी 30 लाख, गुरजपनीत सिंह 2.20 करोड़, नेथन एलिस 2 करोड़, श्रेयस गोपाल 30 लाख

यहां देखें Chennai Super Kings की संभावित प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीसा पथिराना।

इंपैक्ट प्लेयर- नूर अहमद