IPL इतिहास के सबसे सफल टीम रही Chennai Super Kings पिछले सीजन में सिर्फ ठीक-ठाक ही प्रदर्शन कर पाई थी। ऐसे में अब आईपीएल 2025 में सीएसके की टीम भी शानदार वापसी करना चाहती है। जिसके लिए ही अब फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। ऐसे में टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने फ्रेंचाइजी की रिटेन लिस्ट को अब फाइनल कर लिया है।
Chennai Super Kings की रिटेन लिस्ट हुई फाइनल
MS Dhoni ने नाम से ही फैंस चेन्नई सुपर किंग्स को जमकर सपोर्ट करते हैं, ऐसे में उनका रिटेन होना लगभग पक्का हो गया है। रिपोर्ट्स की माने तो टीम उन्हें अनकैप्ड रूल का प्रयोग करके सिर्फ 4 करोड़ में दोबारा अपने साथ जोड़ने को तैयार है। धोनी अपने आखिरी सीजन में टीम के लिए बेहद कम पैसे में भी खेलने के लिए तैयार हैं।
इनके अलावा Chennai Super Kings की टीम एक और अनकैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहती है। जिसमें अब उभरते हुए बल्लेबाज समीर रिजवी का नाम सामने आ रहा है। फ्रेंचाइजी अब उन्हें भी 4 करोड़ ऑफर देकर अपने साथ रोकने का पूरा प्लान बना रही है।
इसके अलावा टीम और भी 4 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है। जबकि जिसके लिए टीम के पास कुल 61 करोड़ का बजत मौजूद है। जिससे उनके 6 खिलाड़ी सिर्फ 69 करोड़ में ही रिटेन हो जायेंगे। ऐसे में वो मेगा ऑक्शन में कुल 51 करोड़ के पर्स के साथ उतरेंगे। जिससे वो कई और बड़े नामों को खरीद सके।
रितुराज गायकवाड़ को टीम देगी सबसे बड़ा डील
कप्तान रितुराज गायकवाड़ टीम की पहली पंसद रहेंगे, जिससे उन्हें Chennai Super Kings की टीम कुल 18 करोड़ रूपए देने को तैयार है। इसके अलावा टीम ने 15 करोड़ का ऑफर स्टार आलरांउडर रवींद्र जडेजा के सामने भी रखा है, जिसे वो अब आसानी से हां भी कर सकते हैं।
वहीं मथीसा पथिराना और शिवम दूबे को 14-14 करोड़ का ऑफर फ्रेंचाइजी ने दिया है। टीम फिलहाल अपने अहम खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखना चाहती है। जिसके कारण ही टीम पहली बार इतनी बड़ी रकम मेगा ऑक्शन से पहले खर्च कर रही है।
वहीं महेंद्र सिंह धोनी का भी प्रभाव देखने को मिलने वाला है। टीम ऑक्शन में 5 और खिलाड़ी को खरीदकर आसानी से अपनी पहली प्लेइंग 11 बना लेगी। इसके अलावा Chennai Super Kings ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर बड़ा पैसा भी खर्च कर सकती है।