आईपीएल 2025 का रोमांच हर तरफ छाया हुआ है, उसी बीच एक खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर बड़ा इशारा किया है। वो भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक अब नई भूमिका में नज़र आ सकते हैं।
Cheteshwar Pujara ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
भारतीय टेस्ट क्रिकेट की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जल्द ही क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक आधिकारिक रूप से संन्यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन हाल ही में वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान कमेंट्री करते दिखे, जिससे उनके भविष्य के इरादों का संकेत मिला है। सूत्रों के अनुसार, पुजारा अब अपने करियर के दूसरे अध्याय की तैयारी में हैं, जिसमें वे क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे।
Cheteshwar Pujara का करियर रहा हे क्लास, संयम और सम्मान की मिसाल
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का अंतरराष्ट्रीय करियर भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक गौरवशाली अध्याय है। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए, जिनमें कई यादगार पारियां शामिल हैं। खासकर 2018-19 की ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा। उनकी बल्लेबाज़ी हमेशा तकनीक, धैर्य और जज़्बे की मिसाल रही है।
पुजारा की जल्द शुरू होगी नई पारी
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और आईपीएल में भी उनकी मौजूदगी नहीं रही है, लेकिन अब वह कमेंट्री के ज़रिए फिर से क्रिकेट से जुड़ने जा रहे हैं। क्रिकेट के मैदान से कमेंट्री बॉक्स तक का उनका ये ट्रांज़िशन दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा।