आईपीएल 2025 में, रविवार को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली केपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आज हम दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन (DC vs RCB D11 Prediction) करेंगे। तो चलिए अब हम आपको बताएंगे की हमने हमारी टीम में किसे शामिल किया है।
विकेटकीपिंग:
दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन (DC vs RCB D11 Prediction) की बात करें तो विकेटकीपिंग में हमने हमारी टीम में केएल राहुल और फिल सॉल्ट को शामिल किया है। अभिषेक पोरल भी एक अच्छे विकल्प है, लेकिन हमने हमारी टीम में उनको नहीं रखा हैं।
बल्लेबाजी:
इस मैच में हमने हमारी ड्रीम इलेवन टीम में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, करूण नायर और रजत पाटीदार को लिया हैं। इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की वापसी हो सकती है जिससे हमने उनको हमारी टीम में लिया है।
ऑलराउंडर:
दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन (DC vs RCB D11 Prediction) की बात करें तो ऑलराउंडर में हमने हमारी टीम में कृणाल पंड्या और अक्षर पटेल को रखा हैं।
गेंदबाजी:
दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन (DC vs RCB D11 Prediction) की गेंदबाजी में बात करें तो हमने हमारी टीम में मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और जॉस हेजलवुड को लिया हैं।
DC vs RCB D11 Prediction:
विकेटकीपर: केएल राहुल, फिल सॉल्ट
बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, करूण नायर
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, कृणाल पंड्या
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, जॉस हेजलवुड
कप्तान: विराट कोहली
उपकप्तान: केएल राहुल