आईपीएल 2025 में, रविवार को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली केपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC vs RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस आईपीएल में अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 मैच जीते हैं। अब दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इस बारे में हम आपको बताएंगे।
ओपनिंग जोड़ी:
दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC vs RCB) मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं होगा। विराट कोहली और फिल सॉल्ट एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे।
मिडल ऑर्डर और ऑलराउंडर:
आरसीबी प्लेइंग इलेवन के मिडल ऑर्डर की बात करें तो उसमें देवदत्त पड्डिकल, कप्तान रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, टीम डेविड, कृणाल पंड्या और रोमारियो शेफर्ड होंगे। आरसीबी का मिडल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिससे इसमें कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं है।
गेंदबाजी:
दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC vs RCB) मैच में आरसीबी प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजी की बात करें तो उसमें भी कोई बदलाव नहीं होगा। गेंदबाजी में जॉस हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और सुयाश शर्मा शामिल होंगे।
DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, टीम डेविड, कृणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, जॉस हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल
इंपैक्ट प्लेयर: सुयाश शर्मा
Read More:आईपीएल 2025 के बाद इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स