एक समय था जब दीपक हूडा (Deepak Hooda) को भारत का अगला स्टार ऑलराउंडर माना जा रहा था। उन्होंने बल्ले से विस्फोटक पारियां खेलीं और गेंद से भी उपयोगी योगदान दिया। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें आईपीएल में करोड़ों की कीमत पर खरीदा गया। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और उनकी फॉर्म और स्थिरता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
IPL में लगातार फ्लॉप रहे हैं हूडा
पिछले कुछ सीज़नों में दीपक हूडा (Deepak Hooda) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ना तो उन्होंने बल्ले से रन बनाए, और ना ही गेंद से टीम को विकेट दिला सके। जहां टीमें एक ऑलराउंडर से निरंतर प्रदर्शन की उम्मीद करती हैं, वहीं हूडा असंगत प्रदर्शन करते आए हैं। इसी कारण से उनकी उपयोगिता पर सवाल उठ रहे हैं।
फ्रेंचाइजियों का भरोसा डगमगाया
हूडा (Deepak Hooda) को पिछले नीलामी में कई फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों में खरीदा था, लेकिन अब वही टीमें उन्हें रिलीज कर चुकी हैं। उनके खराब फॉर्म और टीम में फिट न बैठ पाने के चलते ऐसा माना जा रहा है कि अगली आईपीएल नीलामी में कोई भी टीम उन्हें खरीदने का जोखिम नहीं उठाएगी, और वे अनसोल्ड हो सकते हैं।
करोड़ों से खाली हाथ तक का सफर
आईपीएल जैसे मंच पर खिलाड़ी का फॉर्म ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी होता है। दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने कुछ साल पहले जिस करोड़ों की कीमत पर करार हासिल किया था, अब वही खिलाड़ी फॉर्म, फिटनेस और आत्मविश्वास की कमी के चलते टीमों की प्राथमिकता से बाहर होता जा रहा है।
क्या वापसी कर पाएंगे दीपक?
हूडा (Deepak Hooda) के लिए अभी भी सब खत्म नहीं हुआ है। अगर वे घरेलू क्रिकेट में मजबूत वापसी करें, तो आने वाले वर्षों में फिर से किसी टीम की नज़र में आ सकते हैं। लेकिन फिलहाल के हालात देखते हुए, आईपीएल 2026 में उनका अनसोल्ड रहना तय माना जा रहा है।