Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज होने को है, वही फैंस को बेसब्री से इंतजार भी है. चार महीने बाद होने वाले आईपीएल के सभी टीमों ने अपना कमर कास लिया है और अपनी मनमुताबिक टीम बनाने की तैयारी भी कर ली है. वही इस आईपीएल में कई टीमों के कप्तान अभी घोषित नही हुए है, कई टीमों का तलास जारी है, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को भी अपने नए कप्तान की खोज है क्योंकि दिल्ली ने अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है.
बताते चले कि इसी बीच दुबई में होने वाले इंटरनेशनल टी20 लीग की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने कप्तान का नाम का ऐलान कर दिया है. बता दे कि दुबई में होने वाले इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स, दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के नाम से खेलती है. यह लीग 11 जनवरी से खेला जाएगा. वही दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अभी तक अपने अपने कप्तान का नाम ऐलान नही किया है. यह फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तान की तलाश में है.
दुबई टी20 लीग में सिकंदर रजा को Delhi Capitals ने बनाया कप्तान
दुबई इंटरनेशनल टी20 लीग के लिए Delhi Capitals ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. Delhi Capitals ने टीम की कमान अपने नए कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के हाथो में सौप दी है, सिकंदर रजा (Sikandar Raza) जिम्बाम्बे टीम के कप्तान है. इनके प्रदर्शन की बात करे तो बेहद शानदार रहा है.
वही सिकंदर रजा आलराउंडर खिलाड़ी है, इनके पहले इस फ्रेंचाइजी के कप्तान डेविड वार्नर थे जो फ़ाइनल तक पहुचाएं थे. वही अब टीम की जिम्म्मेदारी सिकंदर रजा को दी गई है.
𝘾𝙖𝙥𝙩𝙖𝙞𝙣 𝙍𝙖𝙯𝙖, here to take the ❤️&💙 to the top 🏆😍
We are delighted to announce that our 🇿🇼 ace Sikandar Raza, will lead us throughout the #DPWorldILT20 Season 3️⃣ campaign 🔥💪#SoarHighDubai #WeAreCapitals pic.twitter.com/uRGaT6Li9A
— Dubai Capitals (@Dubai_Capitals) December 31, 2024
दुबई कैपिटल्स के लिए सिकंदर रजा पिछले दो साल से है टीम के हिस्सा
दुबई कैपिटल्स के नए कप्तान सिकंदर रजा टीम से पिछले दो साल से जुड़े हुए है, इस टीम के लिए सिकंदर रजा ने कुल 21 मैच में बल्लेबाजी किये है और इनके खाते में 522 रन जुड़े है, और गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए ये 16 विकेट भी अपने नाम किये है. अब देखना है इस टीम के लिए सिकंदर रजा का बतौर कप्तान प्रदर्शन कैसा रहेगा.