आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) को एक बड़ा झटका लगा है। जब पूरी टीम खिताब जीतने के सपने बुन रही थी, तभी एक ऐसी खबर आई जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। दिल्ली की टीम में एक बदलाव ने सभी को चौंका दिया है। कौन हे वो खिलाड़ी?
अब नहीं लौटेंगे जैक मैकगर्क
दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) ने जैक फ्रेजर मैकगर्क को इस सीज़न के लिए 9 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह टीम के लिए धमाकेदार शुरुआत भी कर चुके थे। लेकिन भारत-पाक युद्ध तनाव के चलते आईपीएल बीच में रोका गया और जैक ऑस्ट्रेलिया लौट गए। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली केपिटल्स के बीच मैच के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई थी, जिससे मैच रद्द कर दिया गया था। अब 17 मई से लीग फिर से शुरू हो रही है, लेकिन जैक फ्रेजर मैकगर्क दिल्ली केपिटल्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
मुस्ताफिजुर रहमान की वापसी
दिल्ली केपिटल्स ने जैक की जगह एक पुराने योद्धा को वापस टीम में शामिल किया है बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान। उन्हें 6 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा गया है। मुस्ताफिजुर पहले भी 2022 और 2023 में दिल्ली केपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं और अब वह दोबारा टीम की गेंदबाजी को धार देने आ रहे हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 57 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं जबकि इंटरनेशनल टी20 में उनके नाम 106 मैचों में 132 विकेट हैं।
दो साल बाद फिर दिखेंगे दिल्ली की जर्सी में
दिल्ली केपिटल्स का पहला मैच दोबारा शुरू हो रही लीग में 18 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली में होगा। टीम को अब बल्लेबाज़ी में जैक की कमी जरूर खलेगी, लेकिन गेंदबाज़ी में मुस्ताफिजुर रहमान अनुभव और स्विंग से विरोधियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) ने इस बदलाव के साथ संकेत दे दिया है कि वह खिताब के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
Read More:आईपीएल के बीच पृथ्वी शॉ का धमाकेदार प्रदर्शन, खेली रिकॉर्ड ब्रेक पारी, लगाया तिहरा शतक