टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज से पहले इंग्लैंड (England) ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। इस सीरीज को लेकर चर्चा तो थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि इंग्लैंड A टीम की घोषणा इतनी जल्दी कर दी जाएगी। खास बात ये है कि इस टीम में कई युवा और अनुभवहीन चेहरे शामिल किए गए हैं, जिससे साफ है कि इंग्लैंड का फोकस भविष्य की तैयारी पर है।
इंग्लैंड A और इंडिया A के बीच होगी सीरीज
इंग्लैंड A टीम भारत के खिलाफ एक खास दौरे पर आएगी, जहां वह इंडिया A के साथ 4 दिवसीय मुकाबले खेलेगी। यह सीरीज भारतीय घरेलू पिचों पर खेली जाएगी, जिससे इंग्लैंड (England) के युवा खिलाड़ियों को एशियाई परिस्थितियों का अनुभव मिलेगा। इस सीरीज से दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे की ताकत और कमजोरी को समझने का मौका मिलेगा।
क्रिस वोक्स की वापसी से मिला बड़ा सहारा
इस बार इंग्लैंड A टीम में सबसे बड़ा नाम है क्रिस वोक्स, जिनकी मौजूदगी टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। उनके अनुभव से बाकी युवा खिलाड़ी काफी कुछ सीख सकेंगे। इसके अलावा रेहान अहमद और डैन मूसली जैसे खिलाड़ी भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं, जो घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड ने इस टीम में युवा जोश और अनुभवी मार्गदर्शन का सही मिश्रण रखा है।
इंग्लैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय A टीम, ये रहे नाम
अंत में बात करें पूरी टीम की, तो इंग्लैंड (England) ने जिन 15 खिलाड़ियों को इंडिया A सीरीज के लिए चुना है, वे भविष्य में सीनियर टीम के लिए भी दावेदार हो सकते हैं। खास बात यह है कि इस टीम में फ्रेडी फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी जगह मिली है।
इंग्लैंड A टीम स्क्वाड: जेम्स रेव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हेन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैककिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स।
Read More: मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस वजह से नहीं खेले दिल्ली केपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल