भारतीय टीम जून 2025 में इंग्लैंड (England) दौरे पर जाएगी, लेकिन उससे पहले ही एक बड़ी खबर ने टीम मैनेजमेंट की नींद उड़ा दी है। इंग्लैंड का एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, अब मैदान पर दोबारा लौट आया है। इस खिलाड़ी की वापसी टीम इंडिया के लिए एक बड़े खतरे का संकेत मानी जा रही है। आखिर कौन है वो खिलाड़ी?
जेम्स एंडरसन ने की क्रिकेट में धमाकेदार वापसी
दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शुमार जेम्स एंडरसन ने लगभग एक साल बाद फिर से काउंटी क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने 17 मई को काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के लिए खेलते हुए 5 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके। यह उनका पहला मैच था जून 2024 के बाद, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना विदाई टेस्ट खेला था। एंडरसन, जो 704 टेस्ट विकेटों के साथ इंग्लैंड (England) के सबसे सफल गेंदबाज हैं, ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन अब उनका दोबारा मैदान पर उतरना यह संकेत दे रहा है कि वह अभी भी खेलने का मन बना सकते हैं।
England में एंडरसन की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए बढ़ाएगी मुश्किल
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड की पिचें पहले से ही चुनौतीपूर्ण होती हैं, और अगर एंडरसन जैसे गेंदबाज की वापसी होती है, तो यह खतरे की घंटी से कम नहीं होगा। एंडरसन का स्विंग और नियंत्रण इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहद घातक साबित होता है, खासकर नई गेंद से। फिलहाल भले ही उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह उन्होंने फिट होकर वापसी की है, उससे अटकलें तेज हो गई हैं कि अगर जरूरत पड़ी, तो इंग्लैंड बोर्ड उन्हें एक बार फिर टेस्ट टीम में मौका दे सकता है।
टीम इंडिया को करनी होगी खास तैयारी
इंग्लैंड (England) दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को स्विंग गेंदबाजों से निपटने की खास रणनीति बनानी होगी। अगर एंडरसन की वापसी होती है, तो होने वाले कप्तान और कोच गौतम गंभीर के लिए यह एक बड़ी रणनीतिक चुनौती होगी। एंडरसन की अनुभव और तकनीक भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर परेशान कर सकती है। ऐसे में टीम इंडिया को इस संभावित खतरे को गंभीरता से लेना होगा और उसकी तैयारी अभी से शुरू करनी होगी।
Read More:इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद एक साथ ये 2 खिलाड़ी लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, जल्द ही करेंगे घोषणा