आईपीएल 2025 में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जब दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस का सामना किया। एकतरफा नतीजे और शानदार प्रदर्शन के बीच दिल्ली की कप्तानी कर रहे फाफ डुप्लेसिस ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान। आखिर किया बोला फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) ने?
फाफ डुप्लेसिस ने बताई हार की असली वजह
मैच के बाद दिए गए अपने बयान में फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) ने कहा कि उनकी टीम ने शुरुआत में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और मुंबई को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने कहा, “हमने फील्डिंग में बेहतरीन प्रयास किए। 17-18 ओवरों तक हम पूरी तरह से मुकाबले में थे, लेकिन अंतिम दो ओवरों में हमने वो लय खो दी।” दरअसल, मुंबई इंडियंस ने आखिरी दो ओवरों में लगभग 48 रन बटोरते हुए स्कोर को 180 तक पहुंचा दिया। फाफ ने इसे मैच का टर्निंग पॉइंट माना और इसे ‘मोमेंटम’ का असर बताया.
बैटिंग बना एक बार फिर दिक्कत: फाफ डुप्लेसिस
दिल्ली की बल्लेबाज़ी एक बार फिर से नाकाम रही और पूरी टीम सिर्फ 121 रन पर सिमट गई। फाफ ने कहा, “इस तरह की पिच पर अच्छी शुरुआत जरूरी होती है, जो हमें नहीं मिली। यही हमारी पूरी सीजन की कहानी है – या तो गेंदबाज़ी चली या बल्लेबाज़ी।” उन्होंने माना कि लगातार छह-सात मैचों में टीम का एक पहलू कमजोर रहा और इस कारण वो टॉप 4 में जगह नहीं बना पाए।
अक्षर और स्टार्क की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई मुश्किल
फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) ने अक्षर पटेल और मिशेल स्टार्क की अनुपस्थिति को भी हार की एक अहम वजह बताया। “अक्षर जैसा बाएं हाथ का स्पिनर इस पिच पर बहुत उपयोगी हो सकता था, जैसे सैंटनर ने शानदार गेंदबाज़ी की। दुर्भाग्यवश, अक्षर पिछले दो दिनों से काफी बीमार थे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि स्टार्क जैसा अनुभवी गेंदबाज़ भी मैच को मोड़ सकता था।