IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 के 17वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के इस मुकाबले में एकतरफा कुछ नहीं था, लेकिन अंत में जिसने बेहतर प्रदर्शन किया, बाज़ी उसी के हाथ लगी। मैच के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बयान चर्चा का विषय बन गया है।

दिल्ली ने दिखाई मजबूत बल्लेबाज़ी की झलक

IPL 2025 के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 183 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 77 रन बनाए, वहीं युवा बल्लेबाज़ अभिषेक पोरेल ने 33 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 24 रन की अहम पारी खेली। दिल्ली की पारी संतुलित और योजनाबद्ध नजर आई, जबकि चेन्नई के गेंदबाज़ों की पकड़ कमजोर रही। सीएसके की ओर से केवल खलील अहमद ने 2 विकेट झटके और बाकी गेंदबाज़ फ्लैट नज़र आए।

चेन्नई की धीमी शुरुआत और लगातार गिरते विकेट ने पलटा मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पॉवरप्ले में ही टीम ने अहम विकेट गंवा दिए और मैच उनके हाथ से फिसलता चला गया। विजय शंकर ने जरूर 69 रनों की धीमी पारी खेली और धोनी ने अंत में 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ नाकाम रहे। पूरी टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी और 25 रनों से मुकाबला हार गई।

ऋतुराज का बड़ा बयान “अब सिर्फ कोशिश नहीं, नतीजे चाहिए”

IPL 2025 में इस मैच के बाद कप्तान गायकवाड़ ने माना कि टीम में काफी खामियां हैं। उन्होंने कहा, “हम पिछले कुछ मैचों से बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन चीजें हमारे पक्ष में नहीं जा रही हैं। पॉवरप्ले में हम या तो ज़्यादा रन दे रहे हैं या विकेट जल्दी गंवा रहे हैं। गेंदबाज़ी में संकोच दिख रहा है और बल्लेबाज़ी में आक्रामकता की कमी है।”

गायकवाड़ ने टीम को अब पीछे हटने के बजाय साथ आकर हालात बदलने का संदेश दिया। उन्होंने साफ कहा, “अब वक़्त है कि हर खिलाड़ी आगे बढ़कर ज़िम्मेदारी ले। केवल कोशिश नहीं, अब नतीजे चाहिए।”

Read More:दिल्ली ने चेन्नई को हराकर बनाया नया समीकरण, पॉइंट्स टेबल में आया बड़ा उलटफेर