Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारतीय टेस्ट क्रिकेट अब एक नए युग की तरफ बढ़ रहा है। जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में, एक नए चेहरे को मौका देने की तैयारी चल रही है और ये फैसला केएल राहुल के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। कौन हे वो खिलाड़ी जिसे मिलेगा मौका ?

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनके जाने से टॉप ऑर्डर में एक बड़ी खाली जगह बनी है। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब टीम की फॉर्मेशन को नए तरीके से बनाने में लग गए हैं, और उन्होंने आने वाली इंग्लैंड सीरीज़ में एक चौंकाने वाला लेकिन तगड़ा फैसला लिया है।

Gautam Gambhir:साई सुदर्शन को मिलेगा बड़ा मौका

गंभीर की नज़रें अब उस खिलाड़ी पर टिकी हैं जिसने घरेलू क्रिकेट और IPL दोनों में अपनी निरंतरता और तकनीकी मजबूती से सबको प्रभावित किया है साई सुदर्शन। अब तक सीमित ओवरों में कमाल दिखा चुके सुदर्शन को टेस्ट टीम में बतौर ओपनर शामिल किए जाने की चर्चा ज़ोरों पर है। उन्हें यशस्वी जायसवाल के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते देखा जा सकता है।

केएल राहुल की ओपनिंग पर उठे सवाल

केएल राहुल अब तक टेस्ट क्रिकेट में कई बार ओपनिंग की भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन उनकी फॉर्म को लेकर सवाल बने हुए हैं। ऊपर से, युवा खिलाड़ियों को मौका देने की गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नीति के चलते राहुल की वापसी और भी6 मुश्किल होती दिख रही है। अगर साई सुदर्शन इंग्लैंड की पिचों पर सफल होते हैं, तो राहुल के लिए रास्ता और भी मुश्किल हो सकता है।

Read More:अगर ये 3 बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए करते ओपनिंग तो बना देते कई रिकॉर्ड